लंदन के एसेक्स इलाके में एक लॉरी कंटेनर से 39 लोगों के शव मिले हैं। इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही पुलिस ने लॉरी कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
Published: 23 Oct 2019, 3:40 PM IST
लंदन पुलिस के मुताबिक, लॉरी कंटेनर बुल्गारिया से आया था और उसने शनिवार को होलीहेड के जरिए देश में प्रवेश किया था। एसेक्स पुलिस ने इस घटना पर दुख जताया है और इतनी बड़ी संख्या में लोगों का शव मिलना वाकई दुखद है। खबरों की मानें तो शवों में 38 व्यस्क के हैं और एक किशोर उम्र का है।
Published: 23 Oct 2019, 3:40 PM IST
मुख्य अधीक्षक एंड्रयू मारिनर ने रायटर के हवाले से कहा, “हम पीड़ितों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं, हालांकि, मुझे लगता है कि यह एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है।”
Published: 23 Oct 2019, 3:40 PM IST
वहीं प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं गृह मंत्रालय और इसेक्स पुलिस के साथ लगातार संपर्क में रहूंगा और हम ये पता करने की कोशिश करेंगे कि हत्यारा कौन है।”
Published: 23 Oct 2019, 3:40 PM IST
ब्रिटेन की गृहमंत्री और इसेक्स से सांसद प्रीति पटेल ने कहा, “इस दुखद घटना को लेकर मैं सदमे में हूं। पुलिस को जांच आगे बढ़ाने का पूरा मौका मिलना चाहिए।”
इससे पहले इस तरह की घटना साल 2000 हुई थी, जब लोगों के होश उड़ गए थे। जून 2000 में इंग्लैंड के डोवर में एक ट्रक में 58 चीनी प्रवासियों के शव मिले थे। इस मामले में ट्रक ड्राइवर को उन लोगों की हत्या के आरोप में सजा सुनाई गई थी।
Published: 23 Oct 2019, 3:40 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Oct 2019, 3:40 PM IST