इजरायल में घर के बाहर मास्क पहनने के नियम को रविवार से हटा दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री यूली एडेलस्टीन ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एडेलस्टीन ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने मंत्रालय के महानिदेशक, हेजी लेवी को प्रतिबंध को रद्द करने के आदेश पर हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया है।
Published: undefined
स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिश पर निर्णय लिया गया था कि, कोविड-19 के मरीजों की संख्या कम होने के कारण अब इजरायल में घर के बाहर मास्क पहनने की जरुरत नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मास्क अभी भी घर के अंदर पहनने की आवश्यकता होगी।
Published: undefined
यूली एडेलस्टीन ने कहा कि इजरायल में सफल टीकाकरण के कारण मरीजों की संख्या काफी कम है और इसलिए आगे नागरिकों के लिए प्रतिबंधों को और कम कर सकते हैं। प्रतिबंधों की कमी की शुरुआत घर के बाहर मास्क पहनने के अनिवार्यता को खत्म कर की जा रही है।
Published: undefined
बता दें कि इजरायल ने देश में महामारी की शुरूआत के एक महीने बाद अप्रैल 2020 की शुरूआत में घर के बाहर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया था। फेस मास्क न पहनने पर पहली बार जुर्माना 200 शेकेल लगाया गया था, जिसे जुलाई 2020 में बढ़ाकर 500 शेकेल कर दिया गया था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined