दुनिया

इजरायल-हमास के बीच जंग जारी, इजरायली हवाई हमले में हमास के बड़े नेता के रिश्तेदार मारे गए

अल-अक्सा चैनल के अनुसार, हवाई हमले में घर नष्ट हो गया है और कमांडर के भाई के साथ-साथ उसके बेटे और बेटी की भी मौत हो गई। यह जानकारी नहीं है कि बमबारी के समय अल-डेफ घर में मौजूद था या नहीं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

फिलिस्तीनी मीडिया आउटलेट ने बुधवार को बताया कि गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले के दौरान हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड के मुख्य कमांडर मोहम्मद अल-दीफ के रिश्तेदार मारे गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने हमास से संबद्ध अल-अक्सा चैनल के हवाले से बताया कि एक इजरायली युद्धक विमान ने खान यूनिस शहर में डेफ के भाई के घर को निशाना बनाया।

Published: undefined

अल-अक्सा चैनल के अनुसार, हवाई हमले में घर नष्ट हो गया है और कमांडर के भाई के साथ-साथ उसके बेटे और बेटी की भी मौत हो गई। यह जानकारी नहीं है कि बमबारी के समय अल-डेफ़ घर में मौजूद था या नहीं। चैनल ने यह भी बताया कि हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। 

Published: undefined

जब से इजरायल ने 7 अक्टूबर को देश पर आतंकवादी समूह के अचानक हमले के जवाब में हमास पर युद्ध की घोषणा की है, यहूदी राष्ट्र गाजा पर लगातार हवाई हमले कर रहा है।

मंगलवार रात को इजरायली हवाई हमलों ने गाजा में 80 से ज्यादा ठिकानों को तबाह कर दिया। बुधवार को गाजा पट्टी पर इजरायली हमले में हमास के दो राजनीतिक अधिकारी मारे गए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined