चीन में एक युवक ने बड़ी बेरहमी से चाकू मारकर प्राइमरी स्कूल को आठ बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में दो बच्चे घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बयान जारी कर कहा, “40 वर्षीय व्यक्ति जिसका आखिरी नाम यू है, ने सोमवार को चीन के हुबई प्रांत के इंशी शहर के चाओयांगपो में बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया।”
Published: undefined
ग्लोबल टाइम्स ने पुलिस के हवाले से कहा कि हमले में दो बच्चे घायल भी हुए हैं। हमले के बाद संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया जो स्थानीय निवासी है। रिपोर्ट के अनुसार, वह पूर्व में अपनी महिला मित्र के आंख को फोड़ने के प्रयास करने के जुर्म में आठ साल जेल में बिता चुका है। उसे मई 2018 को रिहा किया गया था।
Published: undefined
ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि हमलावर ने समाज से बदला लेने के लिए हमले की घटना को अंजाम दिया। सोमवार को ग्रेड स्कूल के छात्रों के लिए उनकी कक्षाओं का पहला दिन था। कई नागरिकों ने स्कूलों की सुरक्षा कड़ी करने की अपील की है।
Published: undefined
बता दें कि हाल के वर्षों में ऐसे लोगों द्वारा स्कूली बच्चों पर चाकू से हमला करना चीन में एक सामान्य घटना बन गई है। अपराधी अक्सर इसे समाज से बदला लेने के रूप में देखते हैं। इससे पहले अप्रैल में एक व्यक्ति ने चीन के हुनान प्रांत में प्राथमिक स्कूल के बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी पर
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined