सूडान में रोटी की बढ़ी कीमतों के विरोध में हिंसा भड़क उठी है। लोगों और सूडान पुलिस के बीच हुई झड़पों में 19 लोग मारे गए हैं। सरकार ने बताया कि मरने वालों में दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। सरकारी प्रवक्ता बोशरा जुमा ने बताया कि घटनाओं में 2 सुरक्षाकर्मियों सहित 19 लोग मारे गए हैं। जबकि इस हिंसा में 219 लोग घायल हुए हैं।
Published: undefined
इससे पहले यह प्रदर्शन करीब एक हफ्ते से चल रहे हैं। पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान सूडान की राजधानी खारतूम में राष्ट्रपति भवन के पास एकत्र भीड़ को हटाने के लिए दंगा-निरोधी पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे। पूर्वी शहर अल-कदरीफ,अलतैयब अल-अमीन में छह लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल भी हुए।
बता दें कि सूडान में भुखमरी एक बड़ी समस्या है। लेकिन इसके बावजूद सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में रोटी की कीमत एक सूडानी पाउंड (करीब 1.41 रुपये) से बढ़ाकर तीन सूडानी पाउंड (करीब 4.43 रुपये) करने की घोषणा की थी।
Published: undefined
गौरतलब है कि पिछले साल अमेरिका ने सूडान पर से आर्थिक प्रतिबंध हटा लिया था इसके बावजूद वह आर्थिक संकट से उबर नहीं पाया। यहां मुद्रास्फीति 70 फीसदी तक पहुंच चुकी है। सूडानी पाउंड की कीमत काफी नीचे गिर चुकी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हो हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined