दुनिया

बांग्लादेश में चुनाव के बीच हिंसा, चटगांव में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, पोलिंग बूथ जलाए गए

बांग्लादेश में 37 जगहों पर अनियमितताएं और गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, देशभर में 37 मतदान स्थलों से अनियमितताएं और गड़बड़ी की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं, फर्जी वोट के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बांग्लादेश में आम चुनाव के तहत वोटिंग जारी है। मतदान के बीच कई जगहों से हिंसा की खबर सामने आ रही है। चटगांव-10 निर्वाचन क्षेत्र के पहाड़ी कॉलेज में दो पक्षों के बीच झड़प हुई है। झड़प में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ जगहों से पोलिंग बूथ जलाए जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं। इस क्षेत्र में नाव के उम्मीदवार मोहम्मद मोहिउद्दीन हैं। चटगांव नगर निगम के पूर्व मेयर मोहम्मद मंजूर आलम स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस डीसी नॉर्थ ने गोलीबारी की इस घटना की पुष्टि की है। साथ ही पुलिस ने गड़बड़ी के आरोप में चटगांव की महिला चेयरमैन को गिरफ्तार किया है।

बांग्लादेश में 37 जगहों पर अनियमितताएं और गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, देशभर में 37 मतदान स्थलों से अनियमितताएं और गड़बड़ी की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं, फर्जी वोट के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Published: undefined

मदान शुरू होने से पहले 10 जिलों में हिंसा की खबर सामने आई थी। हिंसा के दौरान 14 मतदान केंद्रों और स्कूलों में उपद्रवियों ने आग लगा दी। शेख सुंदर मास्टरपारा प्राइमरी स्कूल के मतदान केंद्र में शनिवार रात करीब 10 बजे आग लगा दी गई। इसके अलावा मैमनसिंह में एक केंद्र में आग लगाई गई। इसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पहले से ही इस बात की आशंका जताई गई थी कि बांग्लादेश में वोटिंग के दौरान हिंसक झड़पें हो सकती हैं, क्योंकि विपक्षी पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के रहते हुए वे कभी भी चुनाव जीत नहीं सकते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined