दुनिया भर में कोरोना वायरस से लोगों की मौत हो रही है। दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 7000 के पार जा चुका है। इटली में पिछले 24 घंटे में 349 और 24 घंटों में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चकी हैं। वहीं स्पेन में लगभग 100 की मौत हो गई। वहीं स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया को भी कोरोना वायरस ने अपना शिकार बनाया है।
Published: undefined
फ्रांसिस्को गार्सिया की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। 21 साल के फ्रांसिस्को गार्सिया माल्गा के एटलेटिको पोर्टाडा अल्टा की यूथ टीम के कोच थे। खबरों के मुताबिक, वे कैंसर से भी पीड़ित थे और इस बिमारी का इलाज भी करवा रहे थे।
Published: undefined
स्पेनिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोच फ्रांसिस्को गार्सिया को सांस लेने में परेशानी होने के बाद अस्पताल ले जाया गया। वहां उनके कई टेस्ट हुए और इसके बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें सिर्फ कोरोना वायरस और निमोनिया है।
Published: undefined
एटलेटिको पोर्टाडा अल्टा के प्रेसीडेंट पेप ब्यूनो ने कहा कि रविवार को उन्हें हॉस्पिटल से खबर मिली थी कि गार्सिया की हालत स्थिर है लेकिन कुछ घंटों बाद ही जानकारी दी गई थी कि स्थिति बिगड़ गई है। मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं।
Published: undefined
कोरोना वायरस का कहर 141 देशों में जारी है। इसका असर खेलों पर भी पड़ा है। बड़े-बड़े खेल के आयोजन रद्द कर दिए गए हैं उनकी तारीख आगे बढ़ दी गई है। वहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के शेष दोनों मैच कोरोना वायरस के खतरे के चलते रद्द कर दिए गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined