दुनिया

खुशखबरी! इस वैक्सीन ने कोरोना से बचाई बंदरों की जान, इंसानों के इलाज में भी सफलता की उम्‍मीद

चीनी बायोटेक की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 की एक वैक्‍सीन बंदर को दी गई थी और पहली बार हुआ है कि बंदर की जान कोरोना वायरस से बच सकी है। वैज्ञानिकों की तरफ से बताया गया है कि पुराने समय के फॉर्मूले पर तैयार केमिकली असिष्‍क्रय वर्जन पर आधारित वैक्‍सीन का कोई भी साइड इफेक्‍ट्स बंदरों पर नहीं हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से सहमी हुई है। विश्वभर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2 लाख पहुंचने वाली है। दुनियाभर के वैज्ञानिक और डॉक्टर इसके इलाज में लगे हैं, लेकिन अब तक कोई ऐसी दवा या वैक्सीन नहीं बन पाई है जिससे ये दावा किया जा सके की ये कोरोना पर असर कर सके। हालांकि हर रोज नए दावे भी किए जा रहे हैं। इस बीच चीन से राहत देने वाली खबर सामने आई है।

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हजार के पार, अब तक 718 लोगों की मौत, 24 घंटे में 1684 नए केस

Published: undefined

ऐसा लग रहा है चीन कोरोना वायरस की वैक्‍सीन को डेवलप करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। चीनी बायोटेक की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 की एक वैक्‍सीन बंदर को दी गई थी और पहली बार हुआ है कि बंदर की जान कोरोना वायरस से बच सकी है। वैज्ञानिकों की तरफ से बताया गया है कि पुराने समय के फॉर्मूले पर तैयार केमिकली असिष्‍क्रय वर्जन पर आधारित वैक्‍सीन का कोई भी साइड इफेक्‍ट्स बंदरों पर नहीं हुआ है। इस वैक्‍सीन का ह्यूमन ट्रायल 15 अप्रैल से शुरू हुआ है।

Published: undefined

चीन की कंपनी सिनोवेक बायोटेक जो एक प्राइवेट कंपनी है, उसकी तरफ से बनाई गई वैक्‍सीन की दो डोज आठ बंदरों को दी गई थीं। तीन हफ्तों के बाद इसी ग्रुप ने उसी वायरस पर आधारित वैक्‍सीन का इंजेक्‍शन बंदरों को दिया गया था। बंदरों के फेफड़ों पर सांस नली के नीचे यह वैक्‍सीन लगाई गई थी। किसी भी बंदर में संक्रमण के कोई निशान नहीं मिले हैं। बंदरो को इस वैक्‍सीन की सर्वोच्‍च डोज दी गई थी। सात दिन के बाद उनमें वायरस पाया गया मगर रिसर्चर्स को उनके फेफड़ों में किसी भी तरह का संक्रमण नहीं मिला।

Published: undefined

हालांकि कुछ लोअर डोज वाले बंदरों में वायरल के लक्षण देखे गए थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि वैक्‍सीन के बाद संक्रमण को नियंत्रित करने में कामयाबी मिली थी। सिनोविक की टीम की तरफ से 19 अप्रैल को पब्लिश हुए पेपर में इस बात की जानारी दी गई है। इससे अलग चार जानवरों में हाइ लेवल का वायरल देखा गया था और शरीर के कई हिस्‍सों में इसे नोट किया गया था। उन जानवरों में न्‍यूमोनिया के भी गंभीर लक्षण देखे गए थे। सिनोविक के सीनियर डायरेक्‍टर मेंग वेइनिंग की मानें तो नतीजों के बाद उन्‍हें काफी आत्‍मविश्‍वास मिला है। उन्‍हें भरोसा है कि यह वैक्‍सीन इंसानों पर भी असरकारक रहेगी।

Published: undefined

आपको बता दें, कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 27 लाख से ज्यादा लोग संक्रिमित हैं वहीं मरने वालों की संख्या 2 लाख पहुंचने वाली है। वहीं करीब 7.30 लाख लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। इस वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में 8 लाख से ज्यादा है। वहीं इस वायरस से अमेरिका में अबतक 50 हजार लोग मर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-बिहार में कोरोना का कहर: 6 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 176 हुई, जानें पूरे राज्य में कैसे हैं हालात

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined