अमेरिका की सरकार ने तालिबान को बड़ा झटका देते हुए अफगान केंद्रीय बैंक के करीब 7 अरब डॉलर के विदेशी भंडार पर लगी रोक को जारी रखने का फैसला किया है। हाल में काबुल में अल-कायदा प्रमुख की हत्या के बाद अमेरिका ने तालिबान के साथ विदेशी भंडार पर चल रही बातचीत भी रोक दी है।
Published: undefined
प्रमुख अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में सोमवार को छपी खबर के अनुसार अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि टॉम वेस्ट ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि निकट भविष्य में अफगान केंद्रीय बैंक का पूंजीकरण मुश्किल है। अमेरिकी राजनयिक का मानना है कि अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक के पास संपत्ति का प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय और निगरानी नहीं है।
Published: undefined
जुलाई में अमेरिका ने दोहा में एक उच्च स्तरीय तालिबान प्रतिनिधिमंडल के साथ अफगानिस्तान के विदेशी भंडार को मुक्त करने पर बातचीत की थी। लेकिन पिछले दिनों काबुल में अल-कायदा प्रमुख की हत्या के बाद अमेरिका ने तालिबान के साथ विदेशी भंडार पर चल रही बातचीत भी रोक दी है।
Published: undefined
पजवोक न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में मंहगाई को कम करने और अफगानी विनिमय दर को स्थिर करने के लिए विदेशी भंडार जारी करना जरूरी है। इसीलिए तालिबान सरकार दा अफगानिस्तान बैंक (डीएबी) की संपत्ति प्राप्त करना चाहती है, लेकिन बाइडेन प्रशासन सुरक्षा के आश्वासन के सााथ चाहता है कि पैसा अफगान लोगों की मदद के लिए खर्च किया जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined