दुनिया

US President Elections: ट्रंप और कमला हैरिस की पहली डिबेट में अबॉर्शन, इकोनॉमी, इजरायल समेत कई मुद्दों पर जोरदार बहस

कमला हैरिस ने यहां तक कहा कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बने तो रेप पीड़िता को भी गर्भपात करने की इजाजत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि ट्रंप का एक ही मकसद है कि अबॉर्शन पर बैन लगा दिया जाए। इस पर डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ इतना बोल पाए कि वे कोई बैन नहीं लगाने वाले हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। ये पहली बार था जब हैरिस और ट्रंप के बीच डिबेट हुई। इस डिबेट में हैरिस और ट्रंप के बीच कई मुद्दों पर जोरदार बहस हुई। जिन मुद्दों पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, उनमें अबॉर्शन, इकोनॉमी और इजरायल का मुद्दा भी शामिल था।

इस दौरान ट्रंप ने आरोप लगाया कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं तो वो अबॉर्शन से जुड़े नियम बदल देंगीं। इस पर कमला ने ट्रंप पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। जब ट्रंप से सवाल किया गया कि आपने कहा था कि 6 हफ्ते बाद भी अबॉर्शन की अनुमति देंगे, लेकिन आप पलट गए।

Published: undefined

कमला हैरिस ने यहां तक कहा कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बने तो रेप पीड़िता को भी गर्भपात करने की इजाजत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि ट्रंप का एक ही मकसद है कि अबॉर्शन पर बैन लगा दिया जाए। इस पर डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ इतना बोल पाए कि वे कोई बैन नहीं लगाने वाले हैं।

कमला हैरिस ने कहा कि वे अगर राष्ट्रपति बनती हैं तो ओबामा के समय शुरू हुए Affordable Care Act को जारी रखेंगी। वहीं कमला ने दावा किया कि ट्रंप के पास हेल्थ केयर के लिए कोई प्लान नहीं है, कोई विजन नहीं है।

Published: undefined

कमला हैरिस ने कहा कि इस समय अमेरिका किसी ऐसे राष्ट्रपति को नहीं चाहता जो सबसे पहले खुद को रखे, इस समय ऐसे नेता की जरूरत है जो जनता का ध्यान रख सके, उनकी भावनाओं को समझ सके। कमला ने यहां तक कहा कि वे एक ऐसी राष्ट्रपति बनेंगी जो संविधानिक अधिकारों की रक्षा करेंगी, ऐसे अधिकार देंगी जिससे महिला अपने शरीर से जुड़े फैसलों को खुद ले सके।

बहस के दौरान इजरायल और गाजा के युद्ध के मुद्दे पर भी बात हुई। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि अगर कमला हैरिस इजरायल से नफरत करती हैं और अगर वह जीत गईं तो इजरायल खत्म हो जाएगा। वहीं कमला हैरिस नेकहा कि ट्रंप का दावा गलत है और वह 2 स्टेट सॉल्यूशन का समर्थन करती हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined