शीर्ष भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संसद से निष्कासन किया जाना गांधीवादी विचारधारा के साथ 'गहरा विश्वासघात' है। डेमोक्रेटिक कांग्रेसी ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना गांधीवादी दर्शन और भारत के गहरे मूल्यों के साथ गहरा विश्वासघात है। यह वह नहीं है, जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपनी जिंदगी के कई साल जेल में कुर्बान कर दिए थे।
Published: undefined
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करते हुए खन्ना ने कहा, भारतीय लोकतंत्र के हित के लिए आपके पास इस फैसले को पलटने की शक्ति है।
यह ट्वीट न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट की प्रतिक्रिया के रूप में आया, जिसमें कहा गया था, राहुल गांधी का निष्कासन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के लिए एक सबसे बड़ा झटका है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कई अन्य राजनेता अब भारत की कानूनी व्यवस्था के कारण संकट में हैं।
Published: undefined
13 सितंबर 1976 को पेंसिलवेनिया के फिलाडेल्फिया में जन्में रो का असली नाम रोहित खन्ना है। उनके माता-पिता पंजाब से अमेरिका जाकर बस गए थे। रो के पिता केमिकल इंजीनियर थे और आईआईटी से पासआउट रहे और फिर मिशिगन की यूनिवर्सिटी तक पहुंच। उनकी मां एक स्कूल टीचर रही हैं। रो के नाना ने भारत की आजादी में बड़ी भूमिका अदा की थी और लाला लाजपत राय के साथ काम किया था। रो खन्ना ने 1998 में शिकागो यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की है।
Published: undefined
गौरतलब है कि मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। उन्हें उच्च न्यायालय में अपील करने की अनुमति देने के लिए मामले में 30 दिन की जमानत दी गई है।
राहुल ने अपनी अयोग्यता पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदी में ट्वीट किया था, मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं और कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं।
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने एक ट्वीट में लिखा, हम कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से इस लड़ाई को लड़ेंगे। हम भयभीत या चुप नहीं रहेंगे। पीएम से जुड़े अदानी महामेगा घोटाले में जेपीसी के बजाय, राहुल गांधी अयोग्य हैं। भारतीय लोकतंत्र ओम शांति।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined