अमेरिकी चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन को अच्छी खासी बढ़त मिल गई है। इससे बेचैन ट्रंप के कैंपेन मैनेजर की तरफ से मिशिगन में वोटों की गिनती रुकवाने के लिए अदालत में मुकदमा दायर किया गया है। उनका आरोप है कि उन्हें वोटों की गिनती के दौरान 'मीनिंगफुल एक्सेस' नहीं दिया गया।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे ये मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। बिडेन से पिछड़ने के बाद लगातार कई तरह के आरोप लगा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पेन्सिल्वेनिया में 5 लाख वोट 'गायब' हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे पेंसिल्वेनिया में बढ़त बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती में डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच कड़ा मुकाबला जारी है। इस बीच बिडेन लगातार बढ़त हासिल करते जा रहे हैं। इस पर ट्रंप ने एक बार फिर सवाल उठाते हुए कहा कि पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन में हर जगह बिडेन के वोट मिल रहे हैं। हमारे देश के लिए ये बुरा है।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिका के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए जारी मतगणना को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार सवाल उठाए हैं। उन्होंने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कहा कि बीती रात कई राज्यों में मैं आगे चल रहा था। आखिर मैं पीछे कैसे हो गया। यह काफी अजीब है। अमेरिका में आज दोबारा वोटों की गिनती शुरू हुई है।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
मशहूर फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी ने अमेरिकी चुनाव में न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली का चुनाव जीत लिया है। जोहरान ने पहली बार जीत हासिल किया है। वो अमेरिका में डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ऑफ अमेरिका के सदस्य हैं।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। फिलहाल बिडेन ने बढ़त हासिल कर ली है। इस बीच डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मेल-इन वोट पर सवाल उठाया है।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि जब सभी वोटों की गिनती हो जाएगी, तब ही नतीजे आएंगे. इसी तरह लोकतंत्र काम करता है।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। ट्रंप और बिडेन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। ताजा रुझानों के मुताबिक फिलहाल बिडेन को 213 के मुकाबले 224 इलेक्टोरल वोट की बढ़त हासिल है। राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट चाहिए होते हैं।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की टक्कर चल रही है। ताजा रिपोर्ट में जो बाइडेन को 238 और डोनाल्ड ट्रंप को 213 इलेक्ट्रोरल वोट मिले हैं, जिससे तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है। अमेरिका के कई राज्यों में कड़े मुकाबले के कारण पेंच अभी भी फंसा हुआ है। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन दोनों ने अपनी-अपनी जीत की भविष्यवाणी कर दी है, लेकिन नतीजे अभी भी साफ नहीं हैं।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
डेमोक्रेटिक पार्टी के रिची टोरेस अमेरिकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित होने वाले पहले अश्वेत समलैंगिक बन गए हैं। न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने खबर दी है कि न्यूयार्क सिटी काउंसिल के सदस्य टोरेस (32) ने रिपब्ल्किन पार्टी के उम्मीदवार पैट्रिक डेलिसेज को हराकर न्यूयार्क के 15 वें कांग्रेस जिला से चुनाव जीता. टोरेस ने एक बयान में कहा, ‘‘ आज, साउथ ब्रोंक्स के लिए एक नया युग प्रारंभ हुआ है
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में अपेन डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के खिलाफ बुधवार को अपनी जीत का गलत दावा कर दिया जबकि व्हाइट हाउस की दौड़ में अभी लाखों वोटों की गिनती होना अब भी बाकी है
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
भारतीय मूल के उम्मीदवार पूर्व राजनयिक श्रीनिवास राव प्रेस्टन कुलकर्णी को चुनाव में हार मिली है। वो टेक्सास के जिले से चुनाव मैदान में उतरे थे. श्रीनिवास जो डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार थे
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
तमिलनाडु में पिंगानडू के लोगों ने पूजा की और कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना की। एक ग्रामीण ने कहा कि हमें गर्व है कि कमला हमारे गांव की हैं। उनके दादा गोपालन यहीं से थे।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बिडेन की लीगल टीम का कहना है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप नतीजों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाते हैं, तो उनकी टीम तैयार हैं। बिडेन की लीगल टीम ने कहा कि हम हर मोर्चे पर लड़ाई के लिए तैयार हैं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा था कि कुछ जगहों पर गड़बड़ी हुई है। ऐसे में वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिकी चुनाव के ताजा अपडेट के मुताबिक, अभी पेंसलवेनिया, विसकॉनसिन, मिशिगन में वोटों की गिनती जारी है। इन राज्यों में अभी तक सिर्फ 40 फीसदी वोट ही गिने गए हैं. ऐसा ही जॉर्जिया, एरिजोना में हो रहा है, जहां कुछ वक्त के लिए वोटिंग रुकी थी जो अब फिर सुबह आठ बजे (अमेरिकी वक्त) शुरू होगी।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिका में वोटों गिनती के बीच डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन कैंप ने ट्रंप पर बड़ा हमला होला है। बिडेन कैंप ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी चुनावों में गिनती को बाधित करना चाहते हैं। बिडेन कैंप ने अपनी लीगल टीम को तैयार रहने को कहा है।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
डेमोक्रेट्स के प्रत्याशी जो बिडेन को माइन में जीत मिली है। यहां कुल चार इलेक्टोरल वोट हैं, जिनमें से तीन डेमोक्रेट्स के खाते में गए हैं। बताया जा रहा है कि इस राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब इलेक्टोरल वोट दो पार्टियों में बंटे हों।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की गिनती पर सवाल उठाने वाले बयान को ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट को ब्लॉक कर दिया उसके अब फेसबुक-इंस्टाग्राम ने भी ऐसा ही किया। फेसबुक ने कहा है कि अभी वोटों की गिनती जारी है, ऐसे में नतीजों को लेकर बयान देना गलत है।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
इलेक्टोरल वोट की रेस में फिर बाजी पलट गई है। डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़ कर जो बिडेन आगे निकल गए हैं।
ताजा इलेक्टोरल वोट के आंकड़े:
जो बिडेन- 236
डोनाल्ड ट्रंप- 213
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिका में वोटों की गिनती के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं, लाखों लोगों ने हमारे लिए वोट किया है। कुछ लोग हमारे वोटरों को प्रभावित करना चाहते हैं। हम लोग बड़ी जीत की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक माहौल बदलने लगा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, “हमने टेक्सास, फ्लोरिडा बड़े अंतर से जीता, लेकिन इन वोटों को जोड़ा नहीं जा रहा है। हम नॉर्थ कैरोलिना में आगे चल रहे हैं।”
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। अब तक के रुझानों के मुताबिक, ट्रंप 23 राज्य जीत चुके हैं। वहीं, मुख्य प्रतिदव्ंदी जो बिडेन 18 राज्य जीत चुके हैं।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिका में वोटों की गिनती के बीच बड़ा उलटफेर दिखाई दे रहा है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त हासिल कर ली है। अब 213 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में हैं, जबकि जो बाइडेन के खाते में 220 इलेक्टोरल वोट हैं।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी सफलता मिली है। टेक्सास में ट्रंप जीत गए हैं। इसके साथ ही उनके खाते में 38 इलेक्टोरल वोट आ गए हैं।
ताजा इलेक्टोरल वोट के आंकड़े:
जो बिडेन- 223
वोट प्रतिशत- 49.8%
डोनाल्ड ट्रंप- 212
वोट प्रतिशत- 48.6%
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब कई राज्यों में आगे चल रहे हैं। नेवादा, ऐरिजोना, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरिलोना में रिपब्लिकन पार्टी आगे चल रही है।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा और मोंटाना जीत लिया है। इनके अलावा इंडियाना, ओक्लाहोमा, केंटकी, टेनिशी और वेस्ट वर्जीनिया में उन्हें पहले ही जीत मिल चुकी है, जबकि जो बाइडेन ने अपने गृह राज्य डेलवेयर के अलावा न्यूयॉर्क जीत लिया है। इसके अलावा देश की राजधानी वाशिंगटन भी बाइडन के खाते में गई है।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
वोटों की गिनती के बीच डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया। जो बाइडेन ने कहा कि हम चुनाव जीतने जा रहे है
जो बिडेन – 223
वोट प्रतिशत – 49.8%
डोनाल्ड ट्रंप – 174
वोट प्रतिशत - 48.7%
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने वाशिंगटन, ओरिओन, कैलिफॉर्निया और इलोनॉयस में जीत दर्ज कर ली है. जबकि ऐरीजोना में बिडेन आगे चल रहे हैं. आपको बता दें कि कैलिफॉर्निया में कुल 55 इलेक्टोरेल वोट हैं
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
जो बिडेन- 209
वोट प्रतिशत- 47.9%
डोनाल्ड ट्रंप- 112
वोट प्रतिशत- 50.5%
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
डेमोक्रेट्स के प्रत्याशी जो बिडेन ने कोलोराडो में जीत दर्ज कर ली है। इसके के साथ उन्हें 9 इलेक्टोरेल वोट मिले हैं। जबकि डोनाल्ड ट्रंप कैंसास में जीते हैं, जिससे उन्हें 6 इलेक्टोरेल वोट मिले हैं।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
सीएनएन के मुताबिक, जो बिडेन ने न्यू हैंपशायर में जीत दर्ज की, जहां चार इलेक्टोरेल वोट हैं। जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने उटाहा में जीत दर्ज की, जहां पर 6 इलेक्टोरेल वोट हैं।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। अब तक के रुझानों के मुताबिक, ट्रंप 13 राज्य जीत चुके हैं। वहीं, मुख्य प्रतिदव्ंदी जो बिडेन 12 राज्य जीत चुके हैं।
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Nov 2020, 9:11 AM IST