अमेरिका ने पाकिस्तान को एक और झटका देते हुए उसकी सैन्य सहायता रोकने का ऐलान किया है। उसने कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकी संगठनों पर कार्रवाई नहीं करता उसकी सारी मदद बंद रहेगी।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार रात ऐलान किया वो पाकिस्तान की दी जाने वाली सैन्य सहायका तत्काल प्रभाव से रोक रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीदर न्यूर्ट ने कहा कि, “जब तक पाकिस्तान तालिबान, हक्कानी और बाकी आतंकी संगठनों के खिलाफ नतीजे देने वाली कार्रवाई नहीं करता, तब तक सभी तरह की सैन्य सहायता पर रोक लगाई जा रही है।”
हीदर ने कहा कि दूसरी तरह की मदद जो पाकिस्तान को दी जाती रही हैं, उनके बारे में रक्षा मंत्रालय विचार कर रहा है। इस बीच खबरें यह भी है कि अमेरिका ने धार्मिक आजादी के मुद्दे पर पाकिस्तान को निगरानी सूची में डाला है। विदेश मंत्रालय की तरफ से इसकी भी जानकारी दी गई है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने धार्मिक मुद्दे उठाने पर लोगों को जेल भेजा, इससे साबित होता है कि पाकिस्तान सरकार लोगों के अधिकारों की रक्षा करने में नाकाम रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined