दुनिया

ट्रंप ने दिया पाकिस्तान को एक और झटका, बंद की सारी सैन्य सहायता

ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को एक और झटका देते हुए उसकी सारी सैन्य सहायता तत्काल प्रभाव से बंद कर दी है। साथ ही धार्मिक आजादी के अधिकारों की रक्षा में नाकाम होने के लिए उसे निगरानी सूची में डाल दिया है

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया अमेरिका-पाक रिश्तों में लगातार बढ़ती कड़वाहट

अमेरिका ने पाकिस्तान को एक और झटका देते हुए उसकी सैन्य सहायता रोकने का ऐलान किया है। उसने कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकी संगठनों पर कार्रवाई नहीं करता उसकी सारी मदद बंद रहेगी।

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार रात ऐलान किया वो पाकिस्तान की दी जाने वाली सैन्य सहायका तत्काल प्रभाव से रोक रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीदर न्यूर्ट ने कहा कि, “जब तक पाकिस्तान तालिबान, हक्कानी और बाकी आतंकी संगठनों के खिलाफ नतीजे देने वाली कार्रवाई नहीं करता, तब तक सभी तरह की सैन्य सहायता पर रोक लगाई जा रही है।”

हीदर ने कहा कि दूसरी तरह की मदद जो पाकिस्तान को दी जाती रही हैं, उनके बारे में रक्षा मंत्रालय विचार कर रहा है। इस बीच खबरें यह भी है कि अमेरिका ने धार्मिक आजादी के मुद्दे पर पाकिस्तान को निगरानी सूची में डाला है। विदेश मंत्रालय की तरफ से इसकी भी जानकारी दी गई है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने धार्मिक मुद्दे उठाने पर लोगों को जेल भेजा, इससे साबित होता है कि पाकिस्तान सरकार लोगों के अधिकारों की रक्षा करने में नाकाम रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined