दुनिया

कोरोना: अमेरिका में 24 घंटे में 3176 लोगों की मौत, अब तक करीब 50 हजार की गई जान, डराने वाले हैं आंकड़े

अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में देखा जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें और बढ़क गई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अमेरिका में कोरोना वायरस से कोहराम मच गया है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 3176 लोगों की मौत हो गई है। यहां पर अब तक 8 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और करीब 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब तक करीब 46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।

Published: 24 Apr 2020, 8:50 AM IST

अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में देखा जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें और बढ़क गई हैं। कोरोना के कहर को देखते हुए अमेरिका में सोशल डिस्टेंसिंग और स्टे एट होम का आदेश कुछ समय तक और बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

Published: 24 Apr 2020, 8:50 AM IST

अमेरिका में इस समय पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं है। सभी लोगों से स्टे एट होम की लगातार अपील की जा रही है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए अमेरिकी संसद ने 484 बिलियन डॉलर का राहत पैकेज का प्रस्ताव पास किया है। यह राशि कोरोना वायरस बिल के तहत दी जाएगी, जिसका उपयोग मेडिकल क्षेत्र में किया जाएगा।

Published: 24 Apr 2020, 8:50 AM IST

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। दुनिया भर में अब तक 27 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अभी तक इस जानलेवा बीमारी का कोई इलाज नहीं ढूढा जा सका है। सावधानी ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है।

Published: 24 Apr 2020, 8:50 AM IST

वहीं, भारत की बात करे तो यहां पर अब तक 23077 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले भारत में फिलहाल कोरोना वायरस काफी कंट्रोल में है।

Published: 24 Apr 2020, 8:50 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 24 Apr 2020, 8:50 AM IST