दुनिया

रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों से थर्राया यूक्रेन, पोलैंड ने अपने क्षेत्र में जारी किया हवाई अलर्ट

यूक्रेन की स्थानीय मीडिया ने बताया कि रूसी हमलों में तीन लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं। कीव इंडिपेंडेंट ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे से पहले देश में हवाई हमलों के अलर्ट को लेकर सायरन बजने लगे। कई लोकेशन ऐसी हैं, जहां अभी भी सायरन बज रहे हैं।

रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों से थर्राया यूक्रेन, पोलैंड ने अपने क्षेत्र में जारी किया हवाई अलर्ट
रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों से थर्राया यूक्रेन, पोलैंड ने अपने क्षेत्र में जारी किया हवाई अलर्ट फोटोः IANS

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो साल से चल रहा युद्ध एक बार फिर भीषण होता दिख रहा है। सोमवार को एक बार फिर रूसी सेना ने देश के कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। इसमें राजधानी कीव भी शामिल है। इस भीषण हमले को देखते हुए पोलैंड ने अपने नागरिकों के लिए हवाई अलर्ट जारी किया है।

यूक्रेन ने सोमवार को रूस पर मिसाइल और ड्रोन हमले का आरोप लगाया है। यूक्रेनी एजेंसियों और मीडिया ने सोमवार को आरोप लगाया कि रूसी सेना ने देश के कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं। इसमें राजधानी कीव भी शामिल है। यूक्रेन ने कहा कि इन हमलों में तीन लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए हैं।

Published: undefined

यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने हमले की पुष्टि करते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा- "रूस ने इस सप्ताह का आगाज यूक्रेनी शहरों पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले से किया है। रूसी आतंक को खत्म करने के लिए दुनिया को एकजुट होना चाहिए।" स्थानीय मीडिया ने बताया कि रूसी हमलों में तीन लोग मारे गए हैं। कीव इंडिपेंडेंट ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे से पहले देश में हवाई हमलों के अलर्ट को लेकर सायरन बजने लगे। कई लोकेशन ऐसी हैं, जहां अभी भी सायरन बज रहे हैं।

Published: undefined

यूक्रेन में ऊर्जा परिसंपत्तियों में निवेश करने वाले डीटीईके समूह ने कहा कि सरकारी स्वामित्व वाली बिजली ट्रांसमिशन सिस्टम ऑपरेटर उक्रेनेर्गो ने पूरे देश में इमरजेंसी ब्लैकआउट का आदेश जारी किया है। यूक्रेनी मीडिया ने खुलासा किया कि ओडेसा, विनित्सिया, जापोरिज्जिया, क्रेमेनचुक, क्रिवी रीह और इवानो-फ्रैंकिव्स्क ओब्लास्ट समेत कई शहरों में विस्फोटों की जानकारी मिली है।

Published: undefined

इस बीच, पोलैंड में सशस्त्र बलों ने देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में नागरिकों के लिए हवाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने एक बयान में कहा, "सुबह के समय से रूस के लंबी दूरी के विमानों की गतिविधियां देखी गई हैं। जो यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र पर हुए हमलों से जुड़े हुए हैं। रूसी विमानों की गतिविधियों के मद्देनजर पौलेंड के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरुरी कदम उठाए गए हैं। साथ ही पोलैंड के सशस्त्र बल इनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined