यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख रोस्टिस्लाव शूरमा का कहना है कि यूक्रेन राजधानी कीव और पश्चिमी शहर ल्वीव से हवाई यातायात फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है। यूक्रेन ने 24 फरवरी 2022 को नागरिक विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, जिस दिन रूस ने कीव के खिलाफ युद्ध शुरू किया था।
Published: undefined
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रोस्टिस्लाव शूरमा ने कहा, ''हम यूक्रेन में हवाई यातायात बहाल करने के लिए बहुत गहनता से काम कर रहे हैं। हम निश्चित रूप से इसे लागू करने की पूरी कोशिश करेंगे।'' यूक्रेनी हवाई क्षेत्र में उड़ानों के लिए प्रतिबंध हटाने के लिए अनुमानित समयरेखा दिए बिना उन्होंने जोर देकर कहा, ''हवाई यातायात यूक्रेन की व्यापार और निवेश गतिविधियों का एक मौलिक रूप से महत्वपूर्ण तत्व है।''
Published: undefined
रोस्टिस्लाव शूरमा ने आगे कहा कि यूक्रेन पर हवाई यातायात का नवीनीकरण उड़ानों की फिजिकल सुरक्षा सुनिश्चित करने की यूक्रेन की क्षमता और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों, स्वतंत्र नियामकों और बीमा कंपनियों के निर्णयों पर निर्भर करेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined