दुनिया

अमेरिका में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवालों के घेरे में उबर, दो साल में हुए 450 से भी ज्यादा रेप

टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने पहली बार माना है कि अमेरिका में दो साल में उसकी सेवाओं के इस्तेमाल के दौरान 6000 यौन अपराधों के मामले सामने आए। अब यात्रियों की सुरक्षा के लिए और अधिक उपाय करने के लिए उबर के ऊपर दबाव बढ़ गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने स्वीकार किया है कि 2017 और 2018 के बीच अमेरिका में यौन अपराधों के लगभग 6000 मामले उसके संज्ञान में लाए गए थे। इनमें 450 से भी ज्यादा बलात्कार के मामले शामिल हैं। पहली बार कंपनी ने इस तरह के आंकड़े जारी किए हैं। उबर से लंबे समय से ये मांग की जा रही थी कि वह यौन शोषण की शिकायतों पर कार्रवाई करे।

इस रिपोर्ट में उबर यात्रियों और ड्राइवरों, दोनों पर ही हमले के मामलों के बारे में विस्तार से बताया गया है। आंकड़ों में 19 घातक हमले भी शामिल हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली गई। मारे गए लोगों में 8 यात्री, 7 ड्राइवर और 4 अन्य लोग शामिल रहे। रिपोर्ट में जानलेवा दुर्घटनाओं की जानकारी भी दी गई है और बताया गया है कि दो साल की इस अवधि में कुल 97 दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 107 लोग मारे गए।

Published: undefined

कंपनी ने रिपोर्ट में कहा है, “हालांकि ये मामले गिने-चुने हैं, फिर भी हर एक मामले का मतलब है कि एक व्यक्ति ने आगे बढ़ कर अपना एक अत्यंत दर्दनाक अनुभव साझा किया। हम एक-एक मामले को लेकर चिंतित हैं।” रिपोर्ट में सभी मामलों को पांच अलग-अलग श्रेणियों में रखा गया है। इसमें सामने आया कि पांच में से तीन श्रेणियों में 2017 के मुकाबले 2018 में वृद्धि देखने को मिली। लेकिन कंपनी ने यह भी कहा कि यात्रियों की कुल संख्या बढ़ने की वजह से हमलों की आवृत्ति में 16 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Published: undefined

इस बीच, उबर की प्रतिद्वंदी टैक्सी सेवा कंपनी लिफ्ट ने अपने आप को सामाजिक तौर पर ज्यादा जिम्मेदार कंपनी के रूप में पेश करने की कोशिश की है। हालांकि यह कंपनी भी यौन अपराध के कई मामलों की वजह से मुकदमों का सामना कर रही है। बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में लिफ्ट के खिलाफ 20 महिलाओं ने मुकदमे दायर किए हैं।

Published: undefined

इस तरह के कितने मुकदमे हैं, उनकी संख्या के बारे में सार्वजनिक जानकारी नहीं है, लेकिन इनकी वजह से ऊबर और लिफ्ट को यात्रियों की सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम करने के लिए कई कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है। लिफ्ट की एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी समझती है कि महिलाओं को यात्रा करने के दौरान अत्यधिक खतरों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम इन खतरों को समझते हैं, इसीलिए हम लगातार अपने काम के हर पहलू में सुरक्षा लाने की कोशिश करते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया