अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परमाणु बम जुड़े विवादास्पद ट्वीट के बाद काफी हंगामा हुआ। लोगों ने इसे ट्विटर के सेवा नियमों को तोड़े जाने की कार्रवाई बताया था और उस ट्वीट को ब्लॉक करने की मांग की थी। इस विवाद पर ट्विटर ने कहा है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति के ट्वीट को ब्लॉक नहीं करेगी, क्योंकि वे एक वैश्विक नेता हैं। ‘वर्ल्ड लीडर्स ऑन ट्विटर’ नाम के ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने 5 जनवरी को कहा, “इस मंच पर राजनीतिक हस्तियों और वैश्विक नेताओं के बारे में काफी चर्चा होती है। ट्विटर से किसी वैश्विक नेता के ट्वीट को ब्लॉक करना या उनके विवादास्पद ट्वीट को हटाने से वे महत्वपूर्ण जानकारियां छुप सकती हैं, जिन्हें लोग देखना और जिस पर चर्चा करना चाहते हैं।”
कंपनी के अनुसार, “ऐसा करके उस नेता को चुप नहीं कराया जा सकता, बल्कि इससे उनके शब्दों और कार्यकलापों पर जरूरी चर्चा ही बाधित हो सकती है।”
ट्विटर ने ट्रंप के ‘परमाणु बटन’ वाले ट्वीट को ब्लॉक नहीं किया था, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी और कई लोगों का मानना था कि यह ट्वीट उत्तर कोरिया के साथ परमाणु युद्ध की संभावना बढ़ाने वाला है।
Published: undefined
दिसंबर 2017 में ट्विटर ने ऑनलाइन गाली-गलौज, नफरत की भाषा, हिंसक धमकी और उत्पीड़न की घटना में कमी लाने के लिए हिंसक और नफरत भरे कंटेंट के प्रति नया नियम लागू किया था।
ट्रंप के ट्वीट के संबंध में मिली प्रतिक्रिया पर कंपनी ने पहले ही स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि कंपनी ने इस संबंध में समीक्षा की और पाया कि इस ट्वीट से अपमानजनक व्यवहार पर ट्विटर के नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined