दुनिया

पाकिस्तान में उथल पुथल जारी, अब ISI के पूर्व प्रमुख फैज हामिद ने जल्द सेवानिवृत्ति के लिए लगाई अर्जी

पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख जनरल फैज हामिद ने सेना से जल्द सेवानिवृत्ति के लिए अर्जी दी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख जनरल फैज हामिद ने सेना से जल्द सेवानिवृत्ति के लिए अर्जी दी है। जियो न्यूज के मुताबिक, जनरल हामिद, वर्तमान में बहावलपुर के कोर कमांडर के रूप में सेवारत हैं और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों में से एक हैं। वो सेना प्रमुख पद के लिए नामित छह वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों में से एक थे, जिसके लिए पिछले सप्ताह नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया गया।

Published: undefined

कोर कमांडर बहावलपुर ने रावलपिंडी में आर्मी हेडक्वार्टर को उनकी जल्दी सेवानिवृत्ति के लिए अनुरोध भेजा है। यह घटनाक्रम पुाकिस्तान सरकार के जनरल आसिम मुनीर को सेना के नए प्रमुख के रूप में और जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के कुछ दिनों बाद आया है।

Published: undefined

जियो न्यूज ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (सीजीएस) लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ने भी जल्द सेवानिवृत्ति मांगी है। वह वरिष्ठतम अधिकारियों में भी शामिल थे।

जियो न्यूज ने एक सूत्र के हवाले से बताया, मैं पुष्टि करता हूं कि लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ने पाकिस्तानी सेना के एक सुशोभित अधिकारी के रूप में अपनी गरिमा और सम्मान बनाए रखने के लिए पहले सेवानिवृत्ति की मांग की है।

Published: undefined

सूत्र ने कहा, अपने पेशेवर अंदाज, दूरदर्शिता और नेतृत्व के लिए जाने जाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ने अपने व्यक्तित्व के अनुरूप जल्दी सेवानिवृत्ति की मांग करते हुए विदाई लेने का फैसला किया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined