तुर्की और ग्रीस में शुक्रवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र पश्चिमी तुर्की के इजमिर शहर के पास बताया जा रहा है, जहां से सबसे ज्यादा नुकसान की खबरें आ रही हैं। वहीं, ग्रीस में भी भूकंप से काफी तबाही हुई है। ग्रीस में जहां जोरदार भूकंप आया, वहां इसकी वजह से कई मकान के क्षतिग्रस्त होने की खबर है।
Published: undefined
भूकंप के झटकों से इजमिर में कई इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कुछ वीडियो में कई ऊंची इमारतें जमींदोज होती दिखाई दे रही हैं। भूकंप से इजमिर में अब तक छह लोगों की मौत की खबर है, जबकि 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।
Published: undefined
तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया है कि शुरूआती रिपोर्ट में भूकंप की तीव्रता 6.6 आंकी गई और इसका केंद्र एजियन में 16.5 किलोमीटर की गहराई पर था। वहीं देश के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इजमिर शहर में पचासों एम्बुलेंस, दो हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस और कई मेडिकल टीम राहत और बचाव के काम में लगे हैं।
Published: undefined
वहीं, तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने ट्वीट कर बताया है कि कुछ जगहों से छह भवन के जमींदोज होने की सूचना मिली है। वहीं इजमिर के मेयर ने बताया है कि शहर में भूकंप से करीब 20 इमारतें ढह गई हैं। वहीं तुर्की के आंतरिक मंत्री ने बताया है कि इजमिर में छह इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इजमिर तुर्की का तीसरा सबसे बड़ा शहर है, जिसकी आबादी करीब साढ़े 45 लाख है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined