कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा नामित आतंकवादी खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका का आरोप लगाने के महीनों बाद ट्रूडो सरकार ने भारत के खिलाफ एक और मोर्चा खोलते हुए अब 2019 और 2021 में देश में हुए संघीय चुनाव में नई दिल्ली के कथित हस्तक्षेप की जांच करने की घोषणा की है।
Published: undefined
कनाडा में पिछले दो संघीय चुनावों में विदेशी सरकारों के हस्तक्षेप की जांच के लिए ट्रूडो सरकार द्वारा पिछले साल स्थापित विदेशी हस्तक्षेप आयोग ने मंगलवार को कहा कि वह चुनावों में भारत के कथित हस्तक्षेप की भी जांच करेगा। आयोग ने एक बयान में कनाडा सरकार से उक्त आरोप से संबंधित सभी जानकारी और दस्तावेज देने को कहा है।
Published: undefined
इससे पहले विदेशी हस्तक्षेप की जांच के लिए गठित आयोग के काम का मुख्य लक्ष्य चीन और रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच करना था। निज्जर की हत्या में भारत पर ट्रूडो के आरोपों के मद्देनजर दोनों देशों के संबंधों में गिरावट के बाद अब भारत को भी इसकी जांच में शामिल किया गया है।
Published: undefined
विदेशी हस्तक्षेप आयोग, जो अगले सोमवार को अपनी सुनवाई शुरू करने वाला है, दोनों चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप के बारे में सभी सूचनाओं की जांच करेगा और इसे रोकने के लिए सिफारिशें भी करेगा। आयोग अपनी अंतरिम रिपोर्ट 3 मई तक और अंतिम रिपोर्ट 31 दिसंबर तक सौंपेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined