दुनिया

वाशिंगटन ट्रेन हादसा: पहली यात्रा में एमट्रेक रेलगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 लोगों की मौत

एमट्रेक रेलगाड़ी में सवार एक यात्री ने कहा कि उनकी बोगी पटरी से उतर गई और सभी यात्री गिर गए। हादसे के बाद लोगों ने खिड़कियां तोड़कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  वॉशिंगटन में ट्रेन हादसा, हाइवे पर गिरी ट्रेन

अमेरिका के वाशिंगटन में 18 दिसंबर को ड्यूपोंट के पास एमट्रेक रेलगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतकर नीचे हाईवे पर गिर गए, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 घायल हो गए। यह रेलगाड़ी की पहली यात्रा थी।

Published: undefined

स्थानीय शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता एड ट्रोयर और स्टे पैट्रोल ने बताया, “इस घटना में सिर्फ रेल यात्री ही हताहत हुए हैं और यह घटना काफी भयावह है। हादसे के कारण राजमार्ग पर कई कारें भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं।” ट्रोयर ने कहा कि कई लोगों की मौत हुई है लेकिन अभी मरने वालों की संख्या को हम बता नहीं सकते है।

शेरिफ कार्यालय ने कहा, “रेलगाड़ी के डिब्बे हाईवे पर गिरने से हाईवे पर कई गाड़ी फंसे हुए हैं और कई घायल भी हुए हैं लेकिन हाईवे पर मौजूद गाड़ियों में सवार यात्री में से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। हादसे के बाद रेलगाड़ी के डिब्बों से कई घायलों को बाहर निकाला गया और प्रशासन के मुताबिक 77 लोगों को अस्पताल लाया गया है।

Published: undefined

रेलगाड़ी में सवार एक यात्री ने कहा, “उनकी बोगी पटरी से उतर गई और सभी यात्री यहां-वहां गिर गए। ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद खिड़कियां तोड़कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया।”

एमट्रेक के प्रवक्ता ने बताया कि जिस वक्त यह दुर्घटना हुई, उस समय लगभग 78 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य मौजूद थे। एमट्रेक के अध्यक्ष का कहना है कि इस घटना में कंपनी सकते में है।

वाशिंगटन के गवर्नर जे इनस्ली ने इस घटना के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी।

Published: undefined

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने इस हादसे के मद्देनजर अपना दुख जताया है। डॉनल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर के लिखा, “ड्यूपोंट, वाशिंगटन में हुए ट्रेन दुर्घटना में शिकार सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हम इस हादसे पर व्हाइट हाउस से नजर बनाए हुए हैं।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined