दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाकिस्तान में ‘औरत मार्च’ पर घमासान, कट्टरपंथी विरोध पर अड़े

पाकिस्तान में महिला दिवस (आठ मार्च) के अवसर पर महिला और मानवाधिकार संगठनों द्वारा निकालने जाने वाले ‘औरत मार्च’ को लेकर घमासान मचा हुआ है। कट्टरपंथी इस मार्च को किसी भी कीमत पर नहीं होने देना चाहते जबकि प्रगतिशील महिला संगठनों का कहना है कि मार्च निकलेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

'मुजरिम' नवाज शरीफ को वापस भेजने के लिए ब्रिटिश सरकार को लिखा पत्र

पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 'बतौर मुजरिम' वापस पाकिस्तान लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने नवाज को वापस भेजने के लिए ब्रिटिश सरकार को पत्र लिखा है। भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता करार दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जमानत देते हुए इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दी गई थी जिसके बाद वह इलाज के लिए ब्रिटेन गए। उनकी जमानत की अवधि खत्म हो चुकी है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश सरकार को भेजे पत्र में कहा है कि नवाज शरीफ की जमानत अवधि खत्म हो चुकी है, अब वह मुजरिम हैं। उन्हें वापस पाकिस्तान भेजा जाए ताकि वह अपनी बाकी की सजा पूरी कर सकें।

Published: undefined

पाकिस्तान में 'औरत मार्च' पर घमासान, कट्टरपंथी विरोध पर अड़े

पाकिस्तान में महिला दिवस (आठ मार्च) के अवसर पर महिला और मानवाधिकार संगठनों द्वारा निकालने जाने वाले 'औरत मार्च' को लेकर घमासान मचा हुआ है। कट्टरपंथी इस मार्च को किसी भी कीमत पर नहीं होने देना चाहते जबकि प्रगतिशील महिला संगठनों का कहना है कि मार्च निकलेगा। महिला संगठनों को मंगलवार को उस वक्त बड़ी राहत मिली जब लाहौर हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि देश के संविधान और कानून के तहत मार्च को रोका नहीं जा सकता। अदालत ने नागरिक प्रशासन को आदेश दिया कि वह मार्च निकालने के लिए दी गई अर्जी पर जल्द से जल्द फैसला करे। अदालत ने मार्च निकालने पर रोक नहीं लगाने की बात कहते हुए यह भी कहा कि 'मार्च में किसी तरह के घृणा भाषण या अनैतिक बातें' नहीं होनी चाहिए। अदालत ने पुलिस से मार्च को पूरी सुरक्षा देने को भी कहा।

Published: undefined

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पांचवे मामले की पुष्टि

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है। इसे मिलाकर देश में अब तक इस घातक बीमारी के पांच मरीज सामने आ चुके हैं। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार डॉ. जफर मिर्जा ने कहा, "हम देश में सीओवीआईडी-19 के पांचवें मामले की पुष्टि कर रहे हैं। मरीज का इलाज बेहतर दिशा में चल रहा है।" रिपोर्ट में बताया गया है कि गिलगिट-बाल्टिस्तान इलाके की एक 45 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। यह महिला हाल ही में ईरान से लौटी है।

Published: undefined

सीमा वर्मा बनीं ट्रंप की कोरोना टास्क फोर्स की प्रमुख सदस्य

भारतीय-अमेरिकी सीमा वर्मा का नाम ट्रंप प्रशासन द्वारा गठित की गई कोरोना वायरस टास्क फोर्स में प्रमुख सदस्य के रूप में जोड़ा गया है। यह जानकारी अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने अपने एक अधिकारिक बयान में दी। वर्मा का अपॉइंटमेंट ऐसे समय में हुआ है, जब यूएस में कोरोना वायरस के 100 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

वर्मा ने पेंस की अगुवाई में सोमवार को हो रही ब्रीफिंग में अपने नए रोल के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव एलेक्स अजार इस टास्क फोर्स की अध्यक्षता कर रहे हैं। लेकिन वे पेंस और बीरक्स को रिपोर्ट करेंगे।

Published: undefined

यूएस में कोरोना वायरस से अब तक 6 मौतें, ट्रंप चाहते हैं जल्द आए वैक्सीन

कोरोना वायरस से अमेरिका के उपनगर सिएटल में 4 और लोगों की मौत हो गई है। इस तरह अब अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 6 तक पहुंच गया है। न्यूयॉर्क से खबर आई कि मैनहट्टन में पहले मामले की रिपोर्ट की गई थी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी दवा कंपनियों को जल्द से इसका वैक्सीन बनाने के लिए दबाव बढ़ा दिया है। जबकि विशेषज्ञों ने साफ कह दिया है कि इसमें कम से कम 12 महीने लग जाएंगे।

ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि यूएस में इस हफ्ते के आखिर तक 10 लाख टेस्ट किए जा सकते हैं। यूएस के 14 राज्यों में अब तक 100 मामले सामने आ चुके हैं।

सोमवार शाम को व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा, "यह उल्लेखनीय है कि अगले 6 हफ्तों में क्लीनिकल ट्रायल्स के लिए एक वैक्सीन होगा।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined