दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: किम की वापसी पर ट्रंप ने दिया बड़ा बयान और पाक वायुसेना के पहले हिंदू पायलट बने राहुल देव

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन की सकुशल वापसी पर खुशी जाहिर की है। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार एक हिंदू युवा को वायुसेना में पायलट के रूप में चयनित किया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पाकिस्तान : चिकित्सकों ने मदद के लिए राष्ट्रपति से लगाई गुहार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर मोर्चा संभालने वाले चिकित्सक समुदाय ने अब अपनी समस्याओं के समाधान और महामारी के प्रति सरकार की नीतियों के खिलाफ राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से गुहार लगाई है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व देश के शीर्ष चिकित्सकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर कहा कि कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में सरकार को मीडिया के विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान छेड़ना चाहिए।

गौरतलब है कि लॉकडाउन में ढील, मस्जिदों में सामूहिक नमाजों के आयोजन की अनुमति जैसे मुद्दों पर देश के चिकित्सक समुदाय ने खुलकर इमरान सरकार की नीतियों को गलत बताया है। एक तरफ प्रधानमंत्री इमरान खान गरीबों के रोजगार का हवाला देकर लगातार लॉकडाउन में ढील की बात कर रहे हैं, वहीं चिकित्सकों का कहना है कि पाकिस्तान में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में लॉकडाउन और सख्त होना चाहिए।

Published: undefined

पाकिस्तान में टिड्डी दलों के हमलों से खाद्यान्न संकट की आशंका

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जहां टिड्डियों के हमलों के कारण खाद्यान्न का संकट पैदा हो सकता है, जिसका असर बड़ी आबादी को दो वक्त का भोजन कराने पर पड़ सकता है। इस बीच, सिंध सरकार ने अगले महीने टिड्डी दलों के हमले की आशंका के मद्देनजर केंद्र की इमरान सरकार से मदद मांगते हुए हेलीकॉप्टर से कीटनाशकों के छिड़काव का आग्रह किया है।

एफएओ ने 'पाकिस्तान में टिड्डी दल की स्थिति' शीर्षक रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान और ईरान दक्षिण-पश्चिम एशिया में टिड्डियों के हमलों के कारण अधिक समस्याओं से जूझ सकते हैं। विशेषकर कृषि आधारित पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए यह घातक सिद्ध हो सकता है।

Published: undefined

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की मंगेतर ने अपने नवजात शिशु की पहली तस्वीर साझा की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स ने अपने बेटे की पहली तस्वीर साझा की है। सूचना के मुताबिक बच्चे का जन्म पिछले सप्ताह हुआ था। शनिवार को साइमंड्स ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की जिसमें वह अपने बच्चे को झूला झुलाते दिखाई दे रही हैं। मेट्रो अखबार के मुताबिक बच्चे का नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन है।

छोटा बच्चा एक क्रीम कलर के कंबल में लिपटा हुआ है और उसका सिर नजर आ रहा है।

साइमंड्स ने अपने बेटे के दूसरे मध्य नाम निकोलस का खुलासा भी किया है। यह "डॉ. निक प्राइस और डॉ. निक हार्ट - दो डॉक्टरों को उनकी ओर से श्रद्धांजलि है, जिन्होंने बोरिस की जान बचाई थी"।

Published: undefined

राहुल देव बने पाकिस्तान वायुसेना के पहले हिंदू पायलट

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार एक हिंदू युवा को वायुसेना में पायलट के रूप में चयनित किया गया है। राहुल देव नाम के यह युवा पाकिस्तानी वायुसेना में जीडी (जनरल ड्यूटी) पायलट अफसर के रूप में भर्ती हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। राहुल देव सिंध प्रांत के सबसे बड़े जिले थरपारकर के रहने वाले हैं। पाकिस्तान में थरपारकर वह जगह है जहां हिंदू समुदाय की बड़ी संख्या निवास करती है। विकास से वंचित इस इलाके के राहुल पाकिस्तान वायुसेना में पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं।

आल पाकिस्तान हिदू पंचायत के सचिव रवि दवानी ने राहुल की नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के कई सदस्य सिविल सेवा के साथ-साथ सेना के अन्य अंगों में सेवाएं दे रहे हैं।

Published: undefined

राष्ट्रपति ट्रंप ने किम की सकुशल वापसी पर जताई खुशी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन की सकुशल वापसी पर खुशी जाहिर की है। मीडिया ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी योनहाप ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पहले खबरे आ रही थी कि उत्तर कोरियाई तानाशाह गंभीर रूप से बीमार है। इसके बाद 20 दिनों से सर्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहे किम की तस्वीरों को देश की सरकार ने शनिवार को साझा कर उनके ठिकाने और स्वास्थ्य के बारे में चल रही गहन अटकलों को विराम देने का कार्य किया।

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन ने सार्वजनिक रूप से सामने आते हुए शुक्रवार को एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री का उद्घाटन किया था। कार्यक्रम की तस्वीरों को बाद में साझा किया गया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन्हीं तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर कर कहा, "मैं, एक के लिए (जोंग-उन) खुश हूं। 'बैक एंड वेल' यह देखकर खुशी हुई।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined