नागरिकों की स्वेदश वापसी में विवाद, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से लगी सीमा बंद की
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव का असर कोरोना महामारी के कारण दोनों देशों में फंसे लोगों की स्वदेश वापसी पर पड़ा है। अफगान नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए पाकिस्तान ने मंगलवार को सीमा को खोला लेकिन अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी मुद्दा उठाते हुए सीमा को बंद कर दिया। 'डॉन' की रिपोर्ट में बताया गया है कि अफगानिस्तान ने कहा कि जिस तरह अफगान नागरिक स्वदेश वापस आ रहे हैं वैसे ही अफगानिस्तान में फंसे पाकिस्तान के नागरिकों की भी स्वदेश वापसी होनी चाहिए। इस विवाद के बाद अफगानिस्तान ने सीमा बंद कर दी और मंगलवार देर शाम तक स्थिति ऐसी ही बनी हुई थी।
Published: undefined
कोविड-19 : फ्रांस में सोमवार को हुईं सबसे ज्यादा मौतें
फ्रांस के हेल्थ मिनिस्टर ओलिवियर वेरन ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी शुरू होने के बाद से देश में अब तक एक दिन में सबसे अधिक मौतें सोमवार को हुईं। एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सोमवार को सभी अस्पतालों और केयर होम्स से कुल 833 मौतो के मामले सामने आने के बाद यहां कुल मौतों की संख्या बढ़कर 8,911 हो गई है, जिससे महामारी के चलते हुई मौतों के मामलों में इटली और स्पेन के बाद अब फ्रांस तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
वेरन ने एक प्रेस वार्ता में कहा, "यह खत्म नहीं हुआ है, इसका अंत अभी दूर है। हम इस महामारी के खत्म होने के छोर पर अभी नहीं पहुंचे हैं।"
Published: undefined
सऊदी अरब में 24 घंटे के लिए कर्फ्यू लागू
सऊदी अरब ने कोरोनॉयरस महामारी के खिलाफ एहतियाती उपायों के तहत राजधानी रियाद सहित शहरों में 24 घंटे कर्फ्यू लगा दिया है। सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को जारी बयान में कहा, "कर्फ्यू रियाद, तबुक, दम्मम, धहरान, होफूफ व जेद्दाह, तायफ, कातिफ और खोबर शहरों में लागू रहेगा।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा, "24 घंटे के कर्फ्यू के दौरान, लोगों को सुबह 6 बजे से 3 बजे के बीच आस-पास के क्षेत्र में भोजन और स्वास्थ्य देखभाल जैसी आवश्यक जरूरतों के लिए अपने घरों से निकलने की अनुमति दी जाएगी।"
Published: undefined
जापान में कोविड-19 को लेकर आपातकाल घोषित
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोविड-19 महामारी पर लगाम लगाने के लिए टोक्यो, ओसाका और पांच अन्य परफेक्च रों में मंगलवार को आपातकाल घोषित कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह घोषणा बुधवार को प्रभावी होगी। आपातकाल के दायरे में राजधानी टोक्यो और अन्य प्रमुख परफेक्च र होंगे, जिसमें कनागावा, सैतामा, चिबा, ओसाका, ह्योगो और फुकुओका शामिल होंगे।
इस घोषणा से परफेक्च र के गवर्नरों को वायरस का प्रसार रोकने के लिए कदम उठाने का अधिक अधिकार मिल जाएगा। आपातकाल की यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब जापान में कोररोनावायरस मामलों की संख्या 3,906 हो गई है, और अबतक 92 मौतें हो चुकी हैं।
Published: undefined
तालिबान का प्रमुख कमांडर मारा गया
अफगानिस्तान के तखर प्रांत में सुरक्षा बलों ने एक हमले को नाकाम करते हुए तालिबान के एक कमांडर और उसके अंगरक्षक को मार गिराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ को एक अधिकारी ने बताया, "कमांडर कारी अंसारुल्लाह गजर के निर्देशन में बड़ी संख्या में तालिबानियों ने सोमवार रात को बहरैक जिले के मुख्यालय में घुसने की योजना बनाई थी लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के काफिले पर हमला कर दिया।"
इस हमले में तीन आतंकवादी और दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए। अधिकारी ने कहा कि गजर की हत्या तखर और आसपास के क्षेत्रों में तालिबान के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined