दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिका में कोरोना से 25 हजार से अधिक मौतें और मस्जिदों में लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे उलेमा

पाकिस्तान में उलेमा ने सरकार से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर रोक जैसे लॉकडाउन प्रतिबंधों का अब पालन नहीं किया जाएगा। अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 6 लाख के पार चला गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मस्जिदों में अब लॉकडाउन प्रतिबंध का पालन नहीं : पाकिस्तानी उलेमा

पाकिस्तान के कुछ प्रभावशाली उलेमा ने सरकार से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर रोक जैसे लॉकडाउन प्रतिबंधों का अब पालन नहीं किया जाएगा। रोजाना पांच वक्त की नमाज व जुमे की सामूहिक नमाज अब मस्जिद में पढ़ी जाएगी और रमजान के महीने में विशेष तरावीह नमाज भी पढ़ी जाएगी। पूरे पाकिस्तान से आए उलेमा और धार्मिक नेताओं की बैठक में मंगलवार को फैसला लिया गया कि रोजाना पढ़ी जाने वाली पांच वक्त की नमाजें और जुमे की नमाज अब सामूहिक रूप से पढ़ी जाएंगी। कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार ने जो दिशा-निर्देश, जैसे हाथ की साबुन से सफाई, सेनेटाइजर का इस्तेमाल, मस्जिदों की विशेष सफाई आदि, पर ध्यान दिया जाएगा लेकिन सामूहिक नमाज पर लगी रोक को नहीं माना जाएगा।

Published: undefined

कराची में राशन वितरण के दौरान पुलिस फायरिंग, महिला की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण बढ़ी खाने-पीने के सामान की किल्लत अब हिंसक झड़पों की वजह बनने लगी है। देश के सबसे बड़े शहर कराची में ऐसी ही दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। महिला की मौत पुलिस द्वारा की गई हवाई फायरिंग में हुई। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कराची की पीआईबी कालोनी में मंगलवार रात दो सामाजिक संगठनों के सदस्य गरीबों के बीच राशन का सामान बांट रहे थे। लोगों की भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा था और इसी बीच किसी बात पर दोनों संगठनों के सदस्यों में विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

पुलिस ने मामले में दखल दिया तो संगठनों के सदस्य पुलिसकर्मियों से उलझ गए। वाद-विवाद के बीच एक पुलिस अफसर ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोली चला दी।

Published: undefined

कोविड-19 : अमेरिका में कुल आकंड़ा 6 लाख के पार, 25 हजार से अधिक मौतें

अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 6 लाख के पार चला गया है, जबकि महामारी के चलते अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएएसई) ने इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग की ओर से जारी किए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, "देश में स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम 6.50 बजे (2250जीएमटी) तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,02,989 रही, जबकि महामारी के चलते 25,575 लोगों की मौत हो चुकी है।"

आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमण से अमेरिका के सबसे प्रभावित राज्य न्यूयॉर्क स्टेट में कुल 10,834 मौतों सहित अकेले 2,02,630 मामले सामने आए हैं। इसके बाद न्यूजर्सी 68,824 मामलों सहित कुल 2,805 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Published: undefined

हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा शिक्षा दिवस वर्ष 2020 वेबसाइट शुरू

हांगकांग नीति अनुसंधान प्रतिष्ठान की हांगकांग इच्छा योजना में शामिल राष्ट्रीय सुरक्षा शिक्षा दिवस वर्ष 2020 वेबसाइट औपचारिक रूप से शुरू की गई।

वेब में अक्षर, फोटो, वीडियो और प्रश्न-उत्तर खेल आदि तरीकों से राष्ट्रीय सुरक्षा में शामिल प्रतिरक्षा, कूटनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, समाज, विज्ञान व तकनीक नेटवर्क, परिस्थितिकी, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा आदि विषयों की जानकारी दी। चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के सामने मौजूद चुनौती व उठाये गये संबंधित कदमों के बारे में भी बताया गया।

वेब में इस पर बल दिया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा देश के अस्तित्व व विकास की पूर्व शर्त है, जो चीनी राष्ट्र के महान सपने को पूरा करने का महत्वपूर्ण गारंटी भी है।

Published: undefined

चिकित्सा सामग्री लेने के लिए कई देशों के कार्गो विमान चीन पहुंचे

चीन विभिन्न देशों के लिए कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए चिकित्सा सामग्री का पहला गंतव्य बना हुआ है। फिलहाल कई देशों ने चिकित्सा सामग्री खरीदने के लिए चीन में अपने कार्गो विमान भेजे हैं।

4 अप्रैल की रात अल्जीरियाई वायु सेना के दो परिवहन विमान शांगहाई पूतोंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। मास्क समेत बड़ी मात्रा में चिकित्सा सामग्री लेकर दोनों विमान रवाना हो गये।

रूसी वायु सेना के दो परिवहन विमान भी उसी दिन पूतोंग हवाई अड्डे पर उतरे। मास्क समेत सामान लेकर वे भी रूस वापस चले गये। तीसरा रूसी विमान भी उस दिन की रात पूतोंग पहुंचा और 5 अप्रैल को वापस रवाना हुआ।

8 अप्रैल को ईराक सेना और कुवैत सेना के कार्गो विमान क्वांगचो हवाई अड्डे पर उतरे। मास्क, वेंटीलेटर जैसी चिकित्सक सामान लेकर स्वदेश रवाना हो गये।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया