ट्रंप को किम जोंग-उन के बारे में पता है, पर 'बता नहीं सकते'
उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के गंभीर रूप से बीमार होने की अटकलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें पता है कि किम कैसे हैं, लेकिन इस बारे में जानकारी देने से मना कर दिया और कहा, 'इस बारे में बात नहीं कर सकता।' मीडिया को यह जानकारी मंगलवार को दी गई। सियोल स्थित समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, ट्रंप ने मंगलवारको व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मुझे अच्छी तरह से पता है, लेकिन फिलहाल मैं इस बारे में बात नहीं कर सकता। मैं बस उनके अच्छे की कामना करता हूं। किम जोंग-उन के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हैं। मैं जानता हूं कि वह कैसे हैं। आप संभवत: जल्द ही सुनेंगे।" लेकिन ट्रंप ने बाद में कहा, "कोई नहीं जानता कि वह कहां है।"
Published: undefined
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर कोरोना संक्रमित
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अपने घर पर सेल्फ-क्वारंटीन में हैं। गवर्नर इमरान इस्माइल ने सोमवार देर रात एक ट्वीट में कहा, "मैं बस अभी-अभी टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव निकला हूं।"
सिंध प्रांत पाकिस्तान में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। देश में कुल 13,947 मामलों में से सिंध में 4,956 मामले दर्ज किए गए हैं। इस्माइल की जांच के लिए नमूने रविवार को एक प्रयोगशाला में भेजे गए, जो सोमवार रात को पॉजिटिव पाए गए।
Published: undefined
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 30 लाख पार : जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया भर में पुष्टि किए गए कोविड-19 मामलों की संख्या 30 लाख के पार हो गई है। मंगलवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 3,041,517 थी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने ताजा अपडेट में इसका खुलासा किया है। वहीं वैश्विक स्तर पर मौत का आंकड़ा बढ़कर 211,159 हो गया है।
अमेरिका में स्थिति अब भी भयावह बनी हुई है। यहां अब तक 9,88,451 मामले सामने आ चुके हैं और 56,245 मौतें हो चुकी हैं। ये दोनों आंकड़े लंबे समय से दुनिया में शीर्ष पर बने हुए हैं।
Published: undefined
पाकिस्तानियों की राय, कोरोना के खतरे को बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है
पूरी दुनिया में दो लाख से अधिक लोगों को देखते ही देखते मौत की नींद सुला देने वाली बीमारी कोविड-19 को अधिकांश पाकिस्तानी बहुत बड़ा खतरा नहीं मानते। एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि हर पांच में से तीन पाकिस्तानी का यह मानना है कि कोरोना वायरस जितना बड़ा खतरा है, उससे कहीं अधिक बढ़ा चढ़ाकर इसे पेश किया जा रहा है। पाकिस्तान में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। मंगलवार शाम तक देश में कोरोना के 14504 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं और 312 लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह बीमारी देश में और गंभीर रूप ले सकती है।
इसके बावजूद, गैलप संस्था के एक सर्वे में पता चला कि मार्च के बाद से हर पांच में से तीन पाकिस्तानी को ऐसा लगा है कि कोरोना वायरस के खतरे को काफी बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।
Published: undefined
पाकिस्तान : लॉकडाउन तोड़ने वाले को गिरफ्तार कर क्वारंटीन करने का फैसला
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की सरकार ने फैसला किया है कि बिना किसी जायज वजह के घर से निकलकर लॉकडाउन तोड़ने वाले को गिरफ्तार कर उसे क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया जाएगा। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रांत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है लेकिन फिर भी कई लोग स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। सरकार ने कुछ खास स्थितियों में लोगों को घर से बाहर निकल कर अपना काम निपटाने की इजाजत दी हुई है लेकिन कुछ लोग बिना किसी वजह के सड़कों पर घूमने निकल आ रहे हैं। अब आगे से ऐसे लोगों को कानून के तहत बकायदा गिरफ्तार किया जाएगा और क्वारंटीन सेंटर भेज दिया जाएगा। ऐसे लोग बिना कोरोना संक्रमित हुए क्वारंटीन सेंटर पहुंच जाएंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि अकेले क्वेटा (बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी) में ही लॉकडाउन के उल्लंघन पर अब तक 2700 दुकानों को सील किया जा चुका है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined