कोरोना फंड में लोगों के हर 1 रुपये के बदले सरकार 4 रुपये देगी : इमरान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए बनाए गए फंड में अपने देश के लोगों से खुलकर दान देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सरकार भी इसमें पीछे नहीं रहेगी, जनता द्वारा दिए गए हर एक रुपये के बदले सरकार चार रुपये का अंशदान देगी। इमरान अपने कुछ मंत्रियों के साथ गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हुए और सरकार के एक रुपये के बदले चार रुपये अंशदान के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस रिलीफ फंड के पैसे का इस्तेमाल उन लोगों को मदद देने के लिए किया जाएगा जिनका रोजगार इस महामारी के दौरान छिन जाएगा। इसके लिए एक एसएमएस सर्विस जल्द शुरू की जाएगी और लोगों को सरकार को बेरोजगार होने का प्रमाण देना होगा।
Published: undefined
पाकिस्तान में मानवाधिकार की स्थिति बेहद चिंताजनक : रिपोर्ट
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने कहा है कि साल 2019 में देश में मानवाधिकार की स्थिति बेहद चिंताजनक रही और मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में मानवाधिकार की स्थिति के और खराब होने की आशंका है। यह महामारी समाज में पहले से ही हाशिये पर पड़े वंचित तबकों की तकलीफों को और बढ़ाएगी। आयोग ने 2019 में मानवाधिकारों की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट गुरुवार को जारी की। इसमें आयोग के मानद प्रवक्ता आई. ए. रहमान ने साल 2019 में पाकिस्तान में मानवाधिकारों की स्थिति को 'बेहद चिंताजनक' करार दिया।
रिपोर्ट को जारी करने के मौके पर आयोग के महासचिव हारिस खलीक ने कहा कि बीता साल देश में राजनैतिक असहमतियों पर पाबंदी, प्रेस की आजादी पर रोक व आर्थिक तथा सामाजिक अधिकारों की गंभीर उपेक्षा के लिए याद रखा जाएगा।
Published: undefined
अफगानिस्तान की संसद में भी लॉकडाउन लागू
अफगानिस्तान में संसद के दोनों सदनों वोलेसी जिरगा (निम्न सदन) और मेशरानो जिरगा (उच्च सदन) में कोरोनावायरस महामारी के कारण देशभर में लगे प्रतिबंध के समापन तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। टोलो न्यूज के मुताबिक, बुधवार को संसद के स्पीकर मीर रहमान रहमानी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी से संकेत मिलता है कि आने वाले हफ्तों में काबुल को गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, "सचिवालय के कर्मचारी जो सिविल सर्वेट हैं, उन्हें वहां मौजूद संवेदनशील स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान काम करने की जरूरत नहीं है।"
अफगानिस्तान में 60 मौतों के साथ कोरोना के 1,939 मामले दर्ज किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
Published: undefined
कोविड-19: अमेरिका में मौत का आंकड़ा 60 हजार के पार
Published: undefined
अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 60 हजार के पार हो गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले स्थानीय समयानुसार बुधवार शाम 4 बजे तक 60,207 थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसएसई के हवाले से कहा कि देश में अभी तक कुल 10 लाख 30 हजार 487 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Published: undefined
भारतीय-अमेरिकी ने ओहियो डिस्ट्रिक्ट रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव जीता
भारतीय अमेरिकी नीरज अंतानी ने ओहियो के छठे सीनेट डिस्ट्रिक्ट के लिए रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव जीत लिया है। वह वर्तमान में ओहियो जनरल असेंबली में राज्य प्रतिनिधि के रूप में सेवा दे रहे हैं। 'ओहियो सेक्रेटरी ऑफ स्टेट' के वेबसाइट पर पोस्ट अनाधिकारिक परिणामों के अनुसार, 29 वर्षीय अंतानी ने अपनी निकटतन प्रतिद्वंद्वी रेचल सेल्बी को लगभग 40 प्रतिशत अंकों से हराया।
अमरिकन बाजार के मुताबिक, नवंबर के चुनाव में अंतानी का सामना डेमोक्रेट नेता मार्क फोगेल से होगा। उस चुनाव में अगर नीरज अंतानी जीत जाते हैं तो वह इतिहास में ओहियो राज्य के सीनेट के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined