दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना वायरस पर ट्रंप ने की लापरवाही और दुनियाभर में अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 10,030 हो गई। जबकि कन्फर्म मामलों की कुल संख्या 244,523 हो गई है। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दुनियाभर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 10030 हुई : जॉन हॉपकिंस

कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 10,030 हो गई। जबकि कन्फर्म मामलों की कुल संख्या 244,523 हो गई है। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। अपडेट रिपोर्ट ने दर्शाया कि चीन के बाहर कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश इटली में इस बीमारी की वजह से 3,405 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 81,199 कन्फर्म मामलों के साथ चीन सबसे ऊपर है, इसके बाद 41,035 मामलों के साथ इटली दूसरे स्थान पर है। यूनिवर्सिटी ने अपनी अपडेट रिपोर्ट में बताया कि दुनियाभर में कुल 4,440 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। चीन में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कोई नया घरेलू कोरोनावायरस संक्रमण का मामला सामने नहीं आया और दो महीनों में घातक बीमारी के कारण सबसे कम मौतें हुईं।

Published: undefined

चीन में कोविड-19 के नए घरेलू मामले न आना बड़ी सफलता : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेद्रोस अधानोम गेब्रेसुस ने कोविड-19 प्रतिनिधिमंडल की ब्रीफिंग में 19 मार्च को कहा कि चीन में पहली बार कोई नया घरेलू पुष्ट मामला सामने नहीं आया है, जो एक उल्लेखनीय सफलता है। टेद्रोस ने कहा कि वर्तमान में विश्व के 70 प्रतिशत से अधिक देशों व क्षेत्रों ने कोविड-19 के मुकाबले के लिए राष्ट्रीय आपात परियोजना बनाई है। 89 प्रतिशत देशों व क्षेत्रों को प्रयोगशाला में वायरस की जांच करने की क्षमता होती है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 68 देशों व क्षेत्रों को व्यक्तिगत रक्षात्मक उपकरण दिए, और 120 देशों व क्षेत्रों को 15 लाख डायग्नोस्टिक किट भेजे। उन के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ चीनी आपूर्तिकर्ताओं के साथ समझौते किए हैं। वे विश्व स्वास्थ्य संगठन को संबंधित सामान का निर्यात कर सकेंगे।

Published: undefined

ट्रंप ने कोविड-19 पर अपनी लापरवाही छिपाने की कोशिश की : हिलेरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 16 मार्च को ट्विटर पर कोविड-19 को चीनी वायरस कहा, जिसकी अमेरिका में विभिन्न वर्ग के लोगों ने आलोचना की। वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी रहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हिलेरी क्लिंटन ने 18 मार्च को कहा कि ट्रंप ने ऐसी बातें इसलिए कहीं, क्योंकि वह महामारी की रोकथाम व नियंत्रण में अपने दुराचार को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

हिलेरी ने ट्विटर पर कहा, "राष्ट्रपति अब जातिवादी कथन की ओर बढ़ रहे हैं, ताकि लोगों का ध्यान बांटा जा सके। उन्होंने ठीक समय पर कोविड-19 का मुकाबला गंभीरता से नहीं किया, विस्तार से लोगों को जांच-पड़ताल की सेवा नहीं दी गई, और अमेरिका में संकट का सामना करने के लिए अच्छी तैयारी भी नहीं की।" हिलेरी ने कहा कि मूर्ख मत बनो, और अपने दोस्तों और परिजनों को बताओ कि ट्रंप के झूठ पर विश्वास न करें।

Published: undefined

अमेरिका कोरोना से निपटने के लिए पाकिस्तान को 10 लाख डॉलर देगा

अमेरिका ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह पाकिस्तान को कोरोनोवायरस प्रकोप के खिलाफ निगरानी और इससे निपटने में तेजी लाने में मदद करने के लिए अमेरिकी सहायता कार्यक्रम के तहत 10 लाख डॉलर देगा। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक एलिस वेल्स ने ट्विटर पर यह घोषणा की।

उन्होंने कहा, "अमेरिका-पाकिस्तान सरकार साझेदारी कोविड-19 से लड़ने में मदद कर रही है। अमेरिकी सरकार निगरानी और टेजी से प्रतिक्रिया के लिए पाकिस्तान में कोविड-19 को 10 लाख डॉलर की शुरुआती धनराशि प्रदान कर रही है।"

Published: undefined

भूटान में कोविड-19 का दूसरा मामला

भूटान में शुक्रवार को कोरोनावायरस का दूसरा मामला सामने आया है। यह देश का दूसरा मामला है। संक्रमित महिला पर्यटक पहले मरीज की साथी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग ने मीडिया को बताया कि 59 वर्षीय महिला मरीज 5 मार्च से आइसोलेशन में थी और शुक्रवार की सुबह को उसका टेस्ट पॉजीटिव आया। देश का पहला कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज 76 वर्षीय अमेरिकी पर्यटक था, जिसका टेस्ट 5 मार्च को पॉजीविट आया था। उसे अमेरिका वापस भेज दिया गया है। दोनों भारतीय राज्य असम से भूटान 2 मार्च को आए थे। प्रेस ब्रिफिंग के अनुसार, चौथे टेस्ट में महिला के पॉजीटिव होने की जानकारी मिली।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया