दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना पर चीन की चालबाजी? शी चिनफिंग और पुतिन के बीच फोन पर बातचीत

चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर ने शुक्रवार को अपने कोरोनावायरस के कन्फर्म मामलों और मौतों की संख्या को संशोधित किया, जहां पिछले साल दिसंबर में वैश्विक कोरोनावायरस महामारी की उत्पत्ति हुई थी। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शी चिनफिंग और पुतिन के बीच फोन पर बातचीत

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और रूस पड़ोसी देश हैं। महामारी की रोकथाम के सबसे कठिन समय में रूस ने चीन की सहायता की।

शी चिनफिंग ने कहा कि अब कोविड-19 दुनिया भर में फैल रहा है। सभी देश महामारी की रोकथाम के कठिन काम का सामना कर रहे हैं। हमने एक महीने में दो बार फोन पर बात की और महामारी की रोकथाम में सहयोग पर विचार-विमर्श किया। इससे फिर एक बार चीन-रूस संबंधों का उच्च स्तर जाहिर हुआ।

Published: undefined

'जो नाचकर इमरान खान जिंदाबाद का नारा लगाएगा, मदद उसे ही मिलेगी'

पाकिस्तान में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि समाज के निर्धन तबके के लोगों को आर्थिक मदद देने से पहले नाचते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान जिंदाबाद का नारा लगाने पर बाध्य किया जा रहा है। 'रोजनामा पाकिस्तान' ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि समाचार चैनल न्यूज 24 ने यह वीडियो प्रसारित किया है। इसमें दिखाया गया है कि कोरोना महामारी के कारण काम धंधे से वंचित दिहाड़ी मजदूरों और अन्य निर्धनों की मदद के लिए शुरू हुए अहसास कार्यक्रम के तहत सिंध के कंधकोट में वंचित तबकों के बीच धन वितरित किया जाना था। इस मौके पर सरकारी कर्मचारियों ने इन वंचितों को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गरीब लोगों को नाचने के लिए कहा गया। उनसे इमरान खान जिंदाबाद के नारे लगवाए गए, इसके बाद उन्हें पैसा दिया गया।

Published: undefined

'पाकिस्तान में प्रेस की आजादी संकट में, वरिष्ठ पत्रकार को रिहा किया जाए'

प्रेस की आजादी के लिए वैश्विक स्तर पर सक्रिय संपादकों, मीडिया कार्यकारियों और पत्रकारों की अंतर्राष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट (आईपीआई) ने पाकिस्तान में प्रेस की आजादी के लगातार हनन पर चिंता जताई है। संस्था ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को भेजे पत्र में मीडिया संस्थान जंग और जियो न्यूज के एडिटर-इन-चीफ शकील-उर-रहमान की तत्काल रिहाई की मांग की है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि आईपीआई के उप निदेशक स्कॉट ग्रिफिन ने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि रहमान को तीन दशक पुराने एक भूमि सौदे के मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए हुए एक महीना हो चुका है।

Published: undefined

वुहान ने कोरोना के मामलों, मौतों संबंधी आंकड़े संशोधित किए

चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर ने शुक्रवार को अपने कोरोनावायरस के कन्फर्म मामलों और मौतों की संख्या को संशोधित किया, जहां पिछले साल दिसंबर में वैश्विक कोरोनावायरस महामारी की उत्पत्ति हुई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 16 अप्रैल तक वुहान में कोविड-19 मामलों की कुल संशोधित संख्या 325 बढ़कर 50,333 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,290 बढ़कर 3,869 हो गई।

एक अधिसूचना में कोविड-19 महामारी रोकथाम और नियंत्रण के वुहान नगरपालिका मुख्यालय ने कहा कि संशोधन संबंधित कानूनों और नियमों के साथ-साथ इतिहास, लोगों और मृतक के लिए जिम्मेदार होने के सिद्धांत के अनुसार किए गए हैं।

Published: undefined

कोविड-19 संकट में 100 से अधिक देश चाहते हैं आईएमएफ की मदद

कोविड-19 महामारी से अर्थव्यवस्था में गिरावट का सामना कर रहे 100 से अधिक देशों ने वित्तीय सहायता के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का रुख किया है। यह जानकारी संस्था के प्रबंध निदेशक ने दी है। क्रिस्टालिना जॉजीर्वा ने फंड के वार्षिक स्प्रिंग मीटिंग के एक वर्चुअल एडिशन के माध्यम से कहा, हम "हम असाधारण समय के दौरान मिलते हैं और असाधारण समय असाधारण कार्रवाई की मांग करता है।"

उन्होंने आगे कहा, "पहले से कहीं अधिक मजबूती से हमें इस असाधारण संकट को जवाब देने और इससे संभलने के लिए तैयार होने को लेकर मिलकर काम करना चाहिए।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined