पाकिस्तान : अल्पसंख्यक आयोग का गठन, कादियानी बाहर, चेलाराम केलवानी पहले चेयरमैन
पाकिस्तान की संघीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। इसमें कादियानी संप्रदाय के किसी प्रतिनिधि को शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नुरुल हक कादरी ने कैबिनेट की बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंध के प्रसिद्ध हिंदू कारोबारी व इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के नेता चेलाराम केलवानी को आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
आयोग में कादियानी समुदाय के प्रतिनिधि को शामिल करने के मुद्दे पर भारी विवाद हुआ था। इसके बाद इसमें किसी कादियानी को शामिल नहीं किया गया
Published: undefined
साल 2019 में सर्वाधिक संख्या में बच्चे हुए विस्थापित : यूनीसेफ
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में संघर्ष व हिंसा के परिणामस्वरुप अनुमानित 1.9 करोड़ बच्चे अपने ही देशों में विस्थापित रह रहे हैं। यह संख्या पहले से कहीं अधिक है। इनमें से कुछ तो सालों से इसी अवस्था में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। साल 2019 के अंत तक लगभग 4.6 करोड़ लोग संघर्ष व हिंसा के चलते अपने ही देशों में विस्थापित होकर रह गए। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लॉस्ट एट होम नामक एक रिपोर्ट को मंगलवार जारी किया गया, जिसके अनुसार, इनमें से दस में से सर्वाधिक चार या 1.9 करोड़ बच्चे ही थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से लाखों आपदाओं के चलते विस्थापित हुए। अपने घरों व समुदायों से मजबूरन बिछड़े इन बच्चों की स्थिति दुनिया में सबसे कमजोर है। वर्तमान समय में कोरोनावायरस महामारी के चलते इनकी जिंदगी और भी अधिक अनिश्चित व चुनौतीपूर्ण है।
Published: undefined
अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 70,000 लोगों की मौत
जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस और इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक, मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम के छह बजे तक अमेरिका में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,201,337 तक पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में महामारी से मरने वाले मरीजों की तादात 70,646 है।
सीएसएसई के मुताबिक, न्यूयॉर्क इनमें सबसे अधिक प्रभावित है, जहां 321,192 मामले और 25,073 मौतें होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यू जर्सी है, जहां कुल मामले 130,593 है और 8,244 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। अन्य कई ऐसे राज्य हैं, जहां 50,000 से अधिक मामले हैं, उनमें मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, कैलीफोर्निया और पेंसिल्वेनिया प्रमुख हैं।
Published: undefined
लॉकडाउन के बाद इटली में सक्रिय मामलों में कमी
इटली में काफी लंबे समय के उपरांत राष्ट्रव्यापी तालाबंदी में कुछ ढील देने के एक दिन बाद ही कोविड-19 के संक्रमण और इंटेसिव केयर मामलों में गिरावट दर्ज की गई। नागरिक सुरक्षा विभाग ने इन नवीनतम संख्याओं का खुलासा किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंगलवार को 98,467 मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले दर्ज किए 99,980 मामलों की संख्या से कम है। 20 अप्रैल से देश में यह क्रम जारी है, जब यहां पहली बार सक्रिय मामलों की कुल संख्या में कमी देखी गई।
मंगलवार को 2,352 मरीज इससे पूरी तरह से ठीक हो गए, जिसके चलते अब कुल मामलों की संख्या 85,231 है।
हालांकि पिछले 24 घंटे में 236 मरीजों की मौतें भी दर्ज की गई है, जिसे लेकर अब तक 29,315 लोग अपनी जानें गवां चुके हैं।
Published: undefined
कोविड-19 वैश्विक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 7 अरब यूरो जुटाए गए
कोविड-19 वैश्विक प्रतिक्रिया अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित हुआ, जिसका लक्ष्य दुनिया भर में कोविड-19 के टीके, उपचार और परीक्षण को बढ़ावा देना है। सम्मेलन में लगभग 7 अरब 40 करोड़ यूरो जुटाए गए। यूरोपीय संघ स्थित चीनी प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष चांग मिंग ने वीडियो संदेश भेजकर कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का एक जिम्मेदार सदस्य है। हालांकि चीन की स्वयं की महामारी की रोकथाम का कार्य अब भी कठिन है, फिर भी जरूरतमंद देशों को सहायता प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रहा है। चीन हमेशा की तरह, महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को समन्वित करने में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए डब्ल्यूएचओ का समर्थन करेगा।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से विकासशील देशों को सहायता देने, त्रिपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग सहयोग को मजबूत करने की अपील भी की।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined