हैकर ने यौन शोषण का वीडियो चला 60 बच्चों को 'डराया'
जूमबॉम्बिंग की एक चौंकाने वाली कहानी में, एक हैकर ने बाल यौन शोषण के फुटेज को स्ट्रीम कर दिया। उस वक्त दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के प्लायमाउथ में वीडियो मीट एप जूम पर लगभग 60 बच्चे फिटनेस क्लास में भाग ले रहे थे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब प्लायमाउथ, डेवोन में एक स्पोर्ट्स क्लब द्वारा इस सप्ताह कक्षा चलाई जा रही थी। तभी अचानक इस क्लास के युवा प्रतिभागियों के सामने 'बेहद परेशान' कर देने वाला वीडियो आ गया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जूम कॉलज का ब्योरा प्रकाशित करने के बाद उस हैकर की पहचान हो सकी।
Published: undefined
चीन और रूस के नेताओं के बीच फोन पर बातचीत
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की।बातचीत में राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से 9 मई को सोवियत संघ के देश रक्षा युद्ध में विजय पाने की 75वीं वर्षगांठ पर पुतिन और रूसी जनता को हार्दिक बधाई दी।
शी ने जोर दिया कि द्वितीय विश्व युद्ध मानव जाति के इतिहास में एक बड़ी घटना है। चीन और रूस ने इसके लिए बहुत कुछ न्यौछावर किया है। द्वितीय युद्ध के प्रमुख विजय देश और सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देश होने के नाते चीन और रूस विश्व की शांति व सुरक्षा की रक्षा करने की जिम्मेदारी उठाते हैं।
Published: undefined
कोविड-19 : हांगकांग में प्रतिबंधों में ढील, नया मामला नहीं
हांगकांग में कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के एक दिन बाद शनिवार को यहां कोविड-19 संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। साउथ चाइना मॉनिर्ंग पोस्ट अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में कुछ मामलों सहित चार मौतों के साथ ही कुल आंकड़ा 1,044 हो गया।
स्थानीय संक्रमण का लगातार 20वें दिन शनिवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। इससे पहले हेल्थ विशेषज्ञों ने कहा था कि यदि संक्रमण का कोई नया मामला 28 दिनों या कोरोनावायरस की दो इनक्यूबेशन साइकिल के बाद भी सामने नहीं आता, तो हांगकांग को स्थानीय संक्रमण मुक्त माना जा सकता है।
Published: undefined
वर्ष 2100 तक 1 मीटर से अधिक ऊंचा हो जाएगा समुद्र का स्तर
शोधकर्ताओं की एक अंतर्राष्ट्रीय टीम ने खुलासा किया है कि यदि वैश्विक उत्सर्जन लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सका तो वर्ष 2100 तक समुद्र का स्तर एक मीटर से अधिक और 2300 तक पांच मीटर ऊपर उठ जाएगा।
इस अध्ययन में जलवायु की दो अवस्थाओं -निम्न और उच्च उत्सर्जन- के तहत समुद्र के स्तर में होने वाले वैश्विक औसत बदलाव के लिए 100 अधिक अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा किए गए अनुमानों का इस्तेमाल किया गया है।
Published: undefined
अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस की शीर्ष सहयोगी कोरोनो पॉजिटिव
अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस की एक शीर्ष सहयोगी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। एक दिन पहले व्हाइट हाउस का एकअन्य सदस्य भी वायरस से संक्रमित पाया गया था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पेंस की प्रेस सचिव केटी मिलर की स्वास्थ्य जांच शुक्रवार को हुई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गईं।
मीडिया पूल की रिपोर्ट में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि स्टाफ के सदस्य हाल ही में केटी मिलर के संपर्क में आए थे, राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के संपर्क में नहीं। केटी मिलर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी स्टीफन मिलर की पत्नी हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined