दिल्ली हिंसा पर ईरान के बयान का पाकिस्तान ने स्वागत किया
दिल्ली की सांप्रदायिक हिंसा पर दिए गए ईरान के बयान को पाकिस्तान ने हाथोंहाथ लेते हुए इसका स्वागत किया है। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने दिल्ली में हुई हिंसा पर सोमवार को गहरी चिंता जताते हुए इसे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ 'संगठित हिंसा' करार दिया था। उन्होंने भारत सरकार से 'सभी भारतीयों और कानून के राज' का ध्यान रखने और शांतिपूर्ण संवाद के जरिए मसलों को सुलझाने का आग्रह किया था।
बता दें कि भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा था कि उसे अपने आंतरिक मामलों में दखल नामंजूर है। भारत ने साफ कर दिया था कि ईरानी विदेश मंत्री ने हिंसा को व्यापक रूप से देखने के बजाए जिस तरह से चयनात्मक तरीके से देखा है, वह उसे पूरी तरह से खारिज करता है।
Published: undefined
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों को छिपाने का आरोप
पाकिस्तान में इस आशय की चर्चा है कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस के मामलों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप यह लगाया जा रहा है कि देश में इस समय चल रही क्रिकेट की पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के कारण खास तौर से मामलों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इसके आयोजन पर असर नहीं पड़े। लेकिन, सरकार ने इन आरोपों को सिरे से गलत करार दिया है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार डॉ. जफर मिर्जा ने बुधवार को इन आरोपों को गलत बताया कि देश में कोरोना वायरस के मामलों को, विशेषकर पीएसएल के कारण, कम करके बताया जा रहा है।
Published: undefined
चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के 119 नए मामले
चीन में मंगलवार को कोरोनावायरस के 119 नए मामले सामने आए और 38 मौतें हुईं। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार, मौतों में से 37 हुबेई प्रांत में और एक आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में हुई है। आयोग ने कहा कि इस बीच 143 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंगलवार को भी 2,652 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 390 घटकर 6,416 हो गई।
Published: undefined
पाकिस्तान की बलोच मानवाधिकार कार्यकर्ता को अमेरिकी सम्मान
पाकिस्तान के हिंसा प्रभावित प्रांत बलोचिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता जलीला हैदर को अमेरिका ने अपने 'इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज अवार्ड' से सम्मानित करने का फैसला किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री 12 अन्य महिलाओं के साथ जलीला को इस सम्मान से नवाजेंगे। डॉन की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका के विदेश विभाग ने अपने बयान में जलीला को 'बलोचिस्तान की लौह महिला (द आइरन लेडी ऑफ बलोचिस्तान)' कहकर संबोधित किया है और कहा है कि उन्होंने कमजोर व बेसहारा महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए 'वी द ह्यूमन-पाकिस्तान' नाम से एनजीओ बनाया है।
Published: undefined
शांति समझौते को झटके पर झटका, अमेरिका का तालिबान पर हमला
अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते को हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और इस पर संकट के गंभीर बादल मंडराने लगे हैं। तालिबान द्वारा हमलों में 20 अफगान सैनिकों और पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद अमेरिका ने तालिबान पर हवाई हमला किए हैं। अमेरिका ने कहा है कि उसने यह हमले अफगान बलों की सुरक्षा के लिए किए हैं। खास बात यह है कि अमेरिका के तालिबान पर हमले से कुछ ही घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान नेता मुल्ला बरदार से फोन पर बात की थी और बातचीत को 'बहुत बढ़िया' बताया था। अमेरिका ने तालिबान पर हवाई हमले हेलमंड प्रांत में किए।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined