इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में खुद को बचाने के लिए पाकिस्तान नई योजना बना रहा है। अब उसने भारत को कुलभूषण जाधव के मामले में तीसरे कॉन्सुलर एक्सेस का प्रस्ताव दिया है। साथ ही बातचीत के दौरान सुरक्षाकर्मियों को नहीं रखने वाली मांग को भी स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में पाक की ओर से भारत को एक वर्बल नोट भी भेजा गया है। इससे पहले गुरुवार को जाधव को दूसरा कॉन्सुलर एक्सेस मिला था। उस दौरान इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी जाधव से मिलने पहुंच थे, लेकिन बातचीत के वक्त पाकिस्तान के अधिकारी भी मौजूद थे। जिस पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया था।
इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान में हमले में 5 आतंकी ढेर और अमेरिकी NSA की चीन को फटकार
Published: undefined
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले अब बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में करीब 68 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जो अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है। इसके अलावा 974 लोगों ने अपनी जान गंवाई है जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अब अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल मामले 35 लाख से अधिक हैं। जबकि 1।38 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में कुल केस की संख्या 1।3 करोड़ और मौतों की संख्या 5।6 लाख के पार है। गौरतलब है कि अमेरिका में जबसे सख्ती में छूट दी गई है और लोगों का बाहर निकलना शुरू हुआ है, बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। स्टडी के मुताबिक, इनमें अधिकतर लोग युवा हैं।
Published: undefined
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकी मुफ्ती नूर वली मेहसूद को ग्लोबल आतंकी घोषित किया है। यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति की तरफ से महसूद को आईएसआईएल और अल कायदा के प्रतिबंधों की लिस्ट में डाला गया है। मुफ्ती नूर वली महसुद को रेजोल्यूशन 2368 के पैरा दो और 4 के तहत दर्ज कानून के मुताबिक आतंकी घोषित किया गया है। उसे आतंकी गतिविधियों को वित्तीय सहायता देने, योजना बनाने, आतंकियों को सुविधाएं देने और इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने का दोषी माना गया है। अमेरिका की तरफ से यूएन के इस फैसले का स्वागत किया गया है।
Published: undefined
कोरोना वायरस संक्रमण से एक ओर जहां हर रोज़ इंसानों की मौत हो रही हैं वहीं इसके असर से जानवर भी अछूते नहीं हैं। स्पेन ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एक लाख ऊदबिलाव (मिंक) को मारने का आदेश दिया गया है। उत्तर-पूर्वी स्पेन के एक फ़ार्म में कई ऊदबिलाव कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद यह फ़ैसला किया गया है। अरागॉन प्रांत के इस फ़ार्म में मई महीने में एक फार्म कर्मचारी की पत्नी का टेस्ट पॉज़ीटिव आया था। इसके बाद जब इस महिला के पति और अन्य छह फ़ार्म कर्मचारियों का टेस्ट किया गया तो वे सब भी पॉज़ीटिव पाए गए। ऊदबिलाव का फ़र्र कई तरह की चीज़ें और गर्म कपड़े बनाने के काम में इस्तेमाल होते हैं और यह काफी क़ीमती भी होता है। इन कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद से फ़ार्म के ऊदबिलावों को अलग रखा गया था और इन पर नज़र भी रखी जा रही थी। लेकिन 13 जुलाई को एक बार फिर इन ऊदबिलावों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें फ़ार्म के क़रीब 87 फ़ीसदी मिंक कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए।
Published: undefined
द्वितीय विश्वयुद्ध के समय के एक 45 किलोग्राम वजनी बम को हांग कांग पुलिस ने शुक्रवार को निष्क्रिय किया। यह बम फटा नहीं था और गंभीर नुकसान पहुंचा सकता था। साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट समाचार पत्र के अनुसार, यह बम गुरुवार को कै टाक एमटीआर स्टेशन के पास एक निर्माण स्थल पर पाया गया था। बम के पाए जाने के बाद आसपास के इलाकों से 2,300 से अधिक लोगों को खाली कराना पड़ा था। बम को शुक्रवार सुबह लगभग 5।30 बजे सुरक्षित तरीके से हटाया गया, जिसके बाद ही स्टेशन पर रेल सेवा बहाल हुई। वरिष्ठ बम निपटान अधिकारी अलिक मैकव्हर्टर ने कहा, "यदि यह फट गया होता तो आसपास की बस्तियों और एमटीआर स्टेशन को भारी नुकसान हो जाता।" पुलिस के अनुसार, बम लगभग एक मीटर लंबा था और अमेरिका का था, जिसकी तिथि द्वितीय विश्वयुद्ध की थी। मैकव्हर्टर ने कहा, "बम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और खतरनाक व अस्थिर हालत में था।" रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध के दौरान के बिना फटे बम हांग कांग में पाए जाते रहते हैं और ज्यादातर निर्माण स्थलों पर पाए जाते हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined