दुनिया

चीन पहुंची अमेरिकी विशेषज्ञों की टीम, विमान दुर्घटना की जांच में करेगी सहायता

पिछले महीने 21 मार्च को युन्नान प्रांत के कुनमिंग से ग्वांगझू के लिए रवाना हुआ बोइंग 737 विमान गुआंग्शी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र के तेंग्जियान काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान सवार सभी 132 लोग मारे गए थे। इस हादसे की अभी जांच जारी है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की एक टीम पिछले महीने चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच में मदद के लिए चीन पहुंची है। यह दुर्घटना के कारणों की जांच और विश्लेषण में तकनीकी सहायता प्रदान करेगी।

Published: undefined

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सात सदस्यीय पैनल में अधिकृत प्रतिनिधि और तकनीकी सलाहकार शामिल हैं। सबी अमेरिकी विशेषज्ञ चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएएसी) द्वारा की जा रही विमान हादसे की जांच में भाग लेंगे।

Published: undefined

चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के अनुसार समूह की मुख्य जिम्मेदारी दुर्घटना का शिकार हुए विमान के डिजाइन और निर्माण के दृष्टिकोण से दुर्घटना के कारणों की जांच और विश्लेषण में तकनीकी सहायता प्रदान करना है।

Published: undefined

बता दें कि 21 मार्च को युन्नान प्रांत के कुनमिंग से ग्वांगझू के लिए रवाना हुआ बोइंग 737 विमान गुआंग्शी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र के तेंग्जियान काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान सवार सभी 132 लोग मारे गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined