अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली गई ब्रह्मांड की पहली पूरी तरह रंगीन तस्वीर जारी की है। सीएनएन ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि तस्वीरों में एसएमएसीएस 0723 दिखाया गया है। तस्वीर में आकाशगंगा समूहों का एक विशाल समूह दिखाई दे रहा है। इससे पहली बार पुरानी और दूर की आकाशगंगाओं के बारे में गहराई से देखा गया है।
Published: undefined
राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को नासा के अधिकारियों द्वारा व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में वेब टेलीस्कोप से ली गई तस्वीर को देखा। उन्होंने कहा कि करीब साढ़े छह महीने पहले रॉकेट के जरिए सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलीस्कोप को 10 लाख मील की यात्रा पर भेजा गया था।
Published: undefined
बाइडेन द्वारा जारी तस्वीर में ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गहरा दृश्य दिखाया गया है। पूर्वावलोकन कार्यक्रम ने SMACS 0723 की छवि को प्रदर्शित किया। वहीं नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने एक बयान में कहा, "यह हमारे ब्रह्मांड की अब तक की सबसे गहरी छवि है।"
Published: undefined
इस टेलीस्कोप पर टेनिस कोर्ट के आकार का 21 फुट व्यास का शीशा लगा हुआ है। नासा के प्रबंधक बिल नेल्सन ने कहा, “यह हमारे ब्रह्मांड की अब तक की सबसे गहरी फोटो है। नासा ने कहा कि यह टेलीस्कोप ब्रह्माण की गहराई के रहस्यों को उजागर करेगा। लोगों के ब्रह्माण को देखने के नजरिए को बदल देगा। यह तस्वीरे वेब के नियर-इन्फ्रारेड कैमरे द्वारा ली गई। आज हाई रिलॉल्यूशन रंगीन तस्वीरें जारी की जाएंगी।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined