दुनिया

चीन में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार की हद पार, रोजे रखने की मनाही, बच्चों के नाम रखने की भी आजादी नहीं

तिरुवनंतपुरम में सेंटर फॉर पॉलिसी एंड डेवलपमेंट स्टडीज द्वारा ‘उइगर मुस्लिम और चीन द्वारा उनके मानवाधिकारों के उल्लंघन’ विषय पर एक वेबिनार में डॉल्कन ईसा ने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार उइगर मुसलमानों के सभी मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

जर्मनी में निर्वासन में रह रहे विश्व उइगर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉल्कन ईसा ने दावा किया है कि चीन की मुस्लिम आबादी को रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने की भी अनुमति नहीं है। वहां के उइगर मुसलमानों को ‘सामुदायिक रसोई के जरिए भोजन करने के लिए बाध्य किया जाता है’। यहां तक कि चीन सरकार उन्हें अपने बच्चों के नाम भी धर्म के आधार पर नहीं रखने दे रही है।

Published: undefined

तिरुवनंतपुरम स्थित सेंटर फॉर पॉलिसी एंड डेवलपमेंट स्टडीज द्वारा "उइगर मुस्लिम और चीन द्वारा उनके मानवाधिकारों के उल्लंघन" विषय पर आयोजित एक वेबिनार में डॉल्कन ईसा ने यह बात कही। ईसा ने कहा, "चीनी कम्युनिस्ट पार्टी उइगर मुसलमानों के सभी मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही है। यहां तक कि पश्चिमी देशों में निर्वासन में रह रहे उइगर कार्यकर्ताओं को भी यह पार्टी परेशान कर रही है। चीन सरकार द्वारा की जा रही इन बर्बरताओं के खिलाफ बोलने वालों का इंटरपोल के जरिए पीछा किया जा रहा है। यदि दुनिया चीनी वस्तुओं और चीनी व्यवसायों को नहीं रोकती है तो लोकतंत्र और मानव अधिकार अतीत की बातें बन जाएंगे।"

Published: undefined

वॉशिंगटन में रहने वाली और 'कैंपेन 4 उइगर्स' का नेतृत्व करने वाली संस्थापक चेयरपर्सन रुशन अब्बास ने कहा कि उइगर और तिब्बती, चीन सरकार की गुलामी और नरसंहार का शिकार हो रहे हैं। अपनी बहन गुलशन अब्बास के अपहरण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, "अमेरिका ने पहले ही चीन के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी शुरू कर दी है और सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा किए जा रहे उइगर मुस्लिमों के नरसंहार के खिलाफ मुस्लिम दुनिया को सक्रिय होने का आह्वान किया है।"

Published: undefined

सेंटर फॉर चाइना एनालिसिस एंड स्ट्रैटेजी के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य जयदेव रानाडे ने कहा कि भारत ने चीन के खिलाफ अपना पक्ष रखा है। उसने न केवल वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन को रोका है, बल्कि देश में भी चीनी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने चीन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined