दुनिया

बलूचिस्तान- ईरान सीमा पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, 4 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान-ईरान सीमा पार से आतंकवादियों ने बलूचिस्तान के पंजगुर जिले के चुकाब इलाके में खाई के पास गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों के एक काफिले को निशाना बनाया। इस हमले में चार सुरक्षाकर्मी मारे गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि देश के सशस्त्र बलों पर 'ईरानी सरजमीं' से किए गए नए आतंकवादी हमले में कम से कम चार सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई जब पाकिस्तान-ईरान सीमा पार से आतंकवादियों ने बलूचिस्तान के पंजगुर जिले के चुकाब इलाके में खाई के पास गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों के एक काफिले को निशाना बनाया।

Published: undefined

पाक सेना ने कहा है कि ईरानी पक्ष को इस हमले में शामिल आतंकवादियों को ढूंढने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान बढ़ते आतंकवादी हमलों विशेष रूप से प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और अफगान सीमा पार से निपट रहा है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद टीटीपी फिर से संगठित हो गया, पाकिस्तान बार-बार पड़ोसी देश में अंतरिम सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहा था कि उसकी जमीन का उपयोग आतंकवाद के लिए नहीं किया जाता है। लेकिन तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है।

Published: undefined

आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने बताया है कि बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों की गतिविधियों में तेजी आई है। हाल के दिनों में इन इलाकों में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हमले भी बढ़ गए हैं।

जियो न्यूज ने सेना के मीडिया विंग के हवाले से कहा कि सुरक्षा बलों पर हमले से कुछ घंटे पहले, बलूचिस्तान में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन (आईबीओ) के दौरान हुई गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए थे। आईएसपीआर ने अपने बयान में कहा कि सुरक्षा बलों और नागरिकों पर गोलीबारी की घटनाओं से जुड़े आतंकवादियों के एक ठिकाने को साफ करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया था।

Published: undefined

जियो न्यूज ने बताया कि एक दिन पहले ही सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने संकल्प लिया था कि बलूचिस्तान को अस्थिर करने के लिए सेना 'विदेशी प्रायोजित और समर्थित' शत्रुतापूर्ण तत्वों के प्रयासों को विफल कर देगी। जनरल मुनीर ने कहा था, "बलूचिस्तान में मुश्किल से अर्जित शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान के बाहरी दुश्मनों के नापाक मंसूबों से हम वाकिफ हैं।"

उन्होंने कहा, "दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में परोपकारी जन-केंद्रित सामाजिक आर्थिक विकास के लिए एक सक्षम वातावरण प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।"

जियो न्यूज ने बताया कि पिछले महीने, बलूचिस्तान में क्वेटा, तुरबत, हब और कोहलू जिलों में सात अलग-अलग विस्फोटों में पांच सैनिक मारे गए और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined