दुनिया

न्यूयॉर्क में आतंकवादी हमले में 8 की मौत, संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार

न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में मंगलवार को एक शख्स ने राहगीरों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हमले में 12 अन्य लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने इस हमले को आतंकवादी घटना बताया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में मंगलवार को एक शख्स ने राहगीरों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई, और 12 लोग घायल हो गए। न्यूयॉर्क के मेयर ने इस घटना को 'आतंकवादी कृत्य' करार दिया है। हमला करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हमलावर की पहचान 29 वर्षीय सेफुल्लो साइपोव के रूप में हुई है जो फ्लोरिडा में रह रहा उज्बेकिस्तानी है। हमले में मारे गए आठ लोगों में से पांच अर्जेंटीना के नागरिक थे। यह हमला वार्षिक हैलोवीन परेड के कुछ घंटों पहले हुआ, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ जुटने वाली थी।

Published: undefined

मेयर बिल डी ब्लासियो ने बताया कि अब तक मिली सूचनाओं के आधार पर यह घटना एक आतंकवादी हमला था, जिसका उद्देश्य निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना था। न्यूयॉर्क शहर के पुलिस आयुक्त जेम्स ओ नील ने बताया कि मंगलवार 3.05 बजे के करीब एक शख्स किराये पर लिए गए पिकअप ट्रक को ह्यूस्टन स्ट्रीट के वेस्ट साइड हाईवे साइकिल मार्ग में लेकर घुसा और वहां मौजूद कई राहगीरों व साइकिल सवारों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। चैंबर्स स्ट्रीट पर हगमलावर का ट्रक एक स्कूल बस से टकरा गया, जिससे दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक चालक एक पेंटबॉल गन निकालकर ट्रक से बाहर निकला तभी एक पुलिस अधिकारी ने हमलावर को गोली चलाकर काबू में कर लिया। घायल हमलावर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published: undefined

हादसे में मारे गए अर्जेंटीना के पांचों नागरिक पॉलीटेक्निक स्कूल ऑफ रोसारियो में अपने 30वें स्नातक समारोह का जश्न मना रहे थे। अर्जेटीना के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, इन पांचों की पहचान हरनान डिएगो मेंडोजा, डिएगो एनरीक एंजेलिनी, एलेजैंड्रो डामियान पैगनुको, एरियल एरलिज और हरनान फेरुची के रूप में हुई है। वहीं, अर्जेटीना का ही एक अन्य नागरिक हमले में घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अर्जेटीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री ने ट्वीट कर कहा कि वह आतंकवादी हमले की खबर से बेहद दुखी हैं।

Published: undefined

इस दिल दहला देने वाली घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘न्यूयॉर्क में एक बेहद सनकी शख्स द्वारा एक और आतंकवादी हमला। पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।‘ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘न्यूयॉक सिटी में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। ईश्वर और आपका देश आपके साथ है।‘

Published: undefined

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि वह न्यूयॉर्क में हुए 'कायरतापूर्ण हमले' से स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘इस हमले से प्रभावित सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हम साथ मिलकर आतंकवाद को हरा देंगे। ब्रिटेन, न्यूयॉर्क के साथ खड़ा है।‘

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की निंदा की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, मैं न्यूयॉर्क सिटी में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।"

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने न्यूयॉर्क में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। एक बयान जारी कर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आतंक से मुकाबला करने के लिए साझा स्तर पर वैश्विक प्रयास की आवश्यकता है। न्यूयॉर्क हमले को अस्वीकार्य और निर्दोष नागरिकों पर क्रूर हमला करार देते हुए उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined