दुनिया

चीन के युद्धाभ्यास के बीच ताइवान ने शुरू किया लाइव-फायर आर्टिलरी एक्सरसाइज, ताइवानी सेना ने साफ की अपनी मंशा

लाइव-फायर आर्टिलरी एक्सरसाइज इस हफ्ते मंगलवार और गुरुवार को हो रहा है। ताइवान के वार्षिक हान कुआंग अभ्यास के हिस्से के रूप में इसकी योजना बनाई गई है, जिसके तहत उत्तर, दक्षिण-पश्चिम और बड़े पैमाने पर हवाई और समुद्री अभ्यास का विस्तार किया जाएगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

ताइवान ने मंगलवार को चीन के सैन्य युद्धाभ्यास के बीच लाइव-फायर आर्टिलरी एक्सरसाइज शुरू किया। समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइन लेई ड्रिल के रूप में जाना जाने वाला लाइव गोला बारूद आर्टिलरी जुलाई के अंत में घोषित किया गया था और इसे चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के हमले के खिलाफ ताइवान की रक्षा का अनुकरण करने के लिए डिजाइन किया गया था।

लाइव-फायर आर्टिलरी एक्सरसाइज इस हफ्ते मंगलवार और गुरुवार को हो रहा है। ताइवान के वार्षिक हान कुआंग अभ्यास के हिस्से के रूप में इसकी योजना बनाई गई है, जिसके तहत उत्तर, दक्षिण-पश्चिम और बड़े पैमाने पर हवाई और समुद्री अभ्यास का विस्तार किया जाएगा। हालांकि अभी नई औपचारिक समाप्ति की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। ताइवान ने चीन के युद्धाभ्यास के विस्तार की निंदा की है।

Published: undefined

विदेश मंत्री जोसेफ वू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इन सैन्य अभ्यासों के पीछे चीन की असली मंशा ताइवान जलडमरूमध्य और पूरे क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने की है।"

वू ने कहा कि चीन के बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास, मिसाइल लॉन्च और साइबर हमले बीजिंग की ताइवान पर आक्रमण की तैयारी के लिए सैन्य प्लेबुक का हिस्सा है। यह सब मनोबल को कमजोर करने की रणनीतियां है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया