पाकिस्तान की धरती एक बार फिर आज भीषण बम धमाके के बाद कई लोगों के खून से लाल हुई है। आज दोपहर में पेशावर शहर की एक मस्जिद में यह भीषण विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 28 लोगों की जान चली गई है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, धमाका दोपहर करीब 1.40 बजे हुआ, जब शहर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी।
Published: undefined
पेशावर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इससे मस्जिद का एक हिस्सा पूरी ढह गया, जिसकी चपेट में कई लोग आ गई। उन्होंने बताया कि अभी भी मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। माना जा रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्मघाती हमला था या बम मस्जिद के अंदर लगाया गया था।
Published: undefined
पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (एलआरसी) के प्रवक्ता ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि घायलों को अभी अस्पताल लाया जा रहा है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है और सिर्फ एंबुलेंस को ही वहां आने दिया जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इमारत का एक हिस्सा ढहने का कारण उसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिनका तलाश की जा रही है।
Published: undefined
गौरतलब है कि पाकिस्तान में मस्जिदों और नागरिकों पर हमले के मामले काफी बढ़े हैं। पिछले साल भी कई भीषण धमाके हुए थे। पेशावर के ही कोचा रिसालदार इलाके में 4 मार्च, 2022 को एक शिया मस्जिद के अंदर आत्मघाती बम विस्फोट के दौरान 63 लोग मारे गए थे और 196 अन्य घायल हो गए थे। इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह की खुरासान इकाई (आईएस-के) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। फिर 16 मई 2022 को पाकिस्तान के कराची में एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined