श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने सोमवार को चार मंत्रियों को शपथ दिलाई। इसके कुछ घंटे पहले द्वीपीय देश में गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच कैबिनेट ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि पूर्व न्यायमंत्री अली साबरी ने नए वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि जीएल पेइरिस ने विदेश मंत्री के रूप में, दिनेश गुणवर्धने ने शिक्षा मंत्री के रूप में और जॉन्सटन फर्नांडो ने राजमार्ग मंत्री के रूप में शपथ ली।
Published: undefined
सरकारी अधिकारियों ने कहा कि अगर विपक्षी दल एकजुट सरकार बनाने के लिए सहमत होते हैं तो आने वाले दिनों में और मंत्रियों को कैबिनेट में शपथ दिलाई जाएगी। श्रीलंका सरकार को कई दिनों से सार्वजनिक विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें सरकार से आर्थिक संकट, बिजली कटौती और ईंधन और अन्य आवश्यक आपूर्ति में कमी को हल करने के लिए तत्काल उपाय किए जाने की मांग की जा रही है।
Published: undefined
दक्षिण एशियाई देश में आर्थिक अस्थिरता और ईंधन की गंभीर कमी के बीच बढ़ते विरोध के चलते कैबिनेट मंत्रियों ने रविवार रात को अपने पदों से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। सोमवार को, राष्ट्रपति राजपक्षे ने सभी राजनीतिक दलों को मौजूदा संकट का समाधान खोजने के लिए सरकार में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined