दुनिया

ब्राजील के बेलम शहर के एक बार में अंधाधुंध फायरिंग, 11 लोगों की मौत, कई घायल

ब्राजील के सैन्य पुलिस के अनुसार, हमले में बार की मालिक समेत छह महिलाओं और पांच पुरुषों की मौत हो गई। हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया जो घायल है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

ब्राजील के पारा राज्य में एक बार में हुई गोलीबारी होने से 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बेलेम शहर में रविवार को सात बंदूकधारियों ने एक बार में गोलीबारी शुरू कर दी। बातया जा रहा है कि सात हमलावरों ने बार में अंधाधुंध फायरिंग की। मोटरसाइकल और 3 कारों से सवार होकर हमलावर बार में पहुंचे थे।

Published: undefined

सैन्य पुलिस के अनुसार, हमले में बार की मालिक समेत छह महिलाओं और पांच पुरुषों की मौत हो गई। हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक, एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया जो घायल है, बाकी के हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गए।

Published: undefined

सिविल पुलिस के हत्या विभाग ने गोलीबारी की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हमले का कारण अभी पता नहीं चला है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Published: undefined

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined