पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय है। वहीं, पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
वहीं, कई दिनों की व्यस्त बातचीत के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज में मंगलवार देर तक सरकार गठन और शीर्ष पदों को लेकर एक समझौता हो गया।
Published: undefined
बिलावल ने प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट कर दिया कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, और दूसरी तरफ उनके पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद की कमान संभाल सकते हैं।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पास केंद्र में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्याबल नहीं है।
Published: undefined
इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने सभी नेताओं का शुक्रिया अदा किया और उनसे दो टूक कह दिया कि वे केंद्र में सरकार बनाएंगे।
Published: undefined
बता दें कि पाकिस्तान में गत आठ फरवरी को हुए चुनाव में पीएमएल ने 75 सीटें जीती थी, जबकि पीपीपी ने 54 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) भी अपनी 17 सीटों के साथ उनका समर्थन करने पर सहमत हो गया है।
पाकिस्तान में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए जरूरी 133 सीटें नहीं मिली हैं। मौजूदा पाकिस्तान के संसद में 266 सीटें हैं जिनमें 265 पर चुनाव हुए थे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined