दुनिया

डरावना खुलासा! कोरोना वायरस से US में 22 लाख, UK में 5 लाख लोगों की जाएगी जान, स्टडी रिपोर्ट से सकते में सरकार

एक ब्रिटिश शोध रिपोर्ट के बाद अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारें सकते में आ गई हैं। इस शोध में कहा गया है कि आने वाले समय में कोरोना से अमेरिका में 22 लाख और ब्रिटेन में 5 लाख लोगों की मौत हो सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। 150 से ज्यादा देशों में कोरोना अपना कहर बरपा रही है। खबरों के मुताबिक, अब तक चीन और उसके बाद इटली में इस वायरस के चपेट में आने सबसे ज्यादा लोगों की मौतें हुई है। लेकिन एक ब्रिटिश शोध रिपोर्ट के बाद अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारें सकते में आ गई हैं। इस शोध में बताया गया है कि आने वाले समय में कोरोना से अमेरिका में 22 लाख और ब्रिटेन में 5 लाख लोगों की मौत हो सकती है।

Published: 18 Mar 2020, 9:43 AM IST

ब्रिटिश शोध रिपोर्ट के आने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जोहान्‍सन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए और ज्‍यादा कड़े कदम उठाए हैं। ब्रिटेन में लोगों को घरों से बाहर न निकलने और विभिन्‍न बीमारियों से जूझ रहे 70 लाख लोगों को अलग-थलग रहने के लिए कहा है। यह अध्‍ययन इंपीरियल कॉलेज लंदन में प्रोफेसर नील फर्गुसन ने इटली कोरोना के आंकड़ों के आधार पर किया है।

Published: 18 Mar 2020, 9:43 AM IST

गौरतलब है कि यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 2503 मौतें इटली में हुई हैं। प्रोफेसर फर्गुसन ने 1918 में फैली महामारी फ्लू के प्रभाव और प्रसार से जुड़े आकंड़ों की कोरोना वायरस से जुड़े ताजा आंकड़ों की तुलना करके अनुमान लगाया है। इस अध्ययन में कहा गया है कि अगर इस महामारी से बचने के कोई इंतजाम नहीं किए गए तो इसकी वजह से ब्रिटेन में करीब 5 लाख लोग और अमेरिका में 22 लाख लोगों तक की मौतें हो सकती है।

Published: 18 Mar 2020, 9:43 AM IST

वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस से बचने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि फैलाव को रोका जा सके। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15-दिवसीय योजना की घोषणा की, ताकि नए संक्रमण के मामलों को रोका जा सके। इस योजना के तहत घर पर रहने की कड़ी सलाह और 10 या अधिक लोगों के एक साथ जमा होने से बचने का सुझाव भी शामिल था। बता दें कि अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 6,319 मामले सामने आए हैं और 107 लोगों की मौत हो गई है। उधर, ब्रिटेन में कोरोना के 1,950 मामले प्रकाश में आए हैं और 71 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

Published: 18 Mar 2020, 9:43 AM IST

बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में करीब 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं चीन में 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 81 हजार 129 लोगों लोगों में कोरोना की पुष्टि, जबकि 68 हजार 800 से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इटली में 2500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं।

Published: 18 Mar 2020, 9:43 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 18 Mar 2020, 9:43 AM IST