सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान की अपनी प्रस्तावित यात्रा एक दिन के लिए टाल दिया है। माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की सख्ती के बाद सऊदी प्रिंस अपने दौरे को टाला है। पहले प्रिंस सलमान 16 फरवरी को पाकिस्तान आने वाले थे, लेकिन अब वो 17 फरवरी को आएंगे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रिंस सलमान दो दिनों के लिए पाकिस्तान दौरे पर आने वाले थे, लेकिन दौरे की अवधि अब एक दिन कम कर दिया गया है। हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रिंस सलमान की यात्रा में हुई देरी की वजह का खुलासा नहीं किया है। पाक मंत्रालय के मुताबिक दोनों देशों के बीच बाकी द्विपक्षीय मुलाकात पहले के जैसे ही बरकरार हैं।
बता दें कि सऊदी प्रिंस की यात्रा में अचानक आया ये बदलाव पुलवामा हमले के बाद हुआ है। ये उनकी पहली पाकिस्तान यात्रा थी। इससे पहले सऊदी अरब ने पुलवामा हमले की जोरदार निंदा की थी। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हैं। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
पाकिस्तान में प्रिंस सलमान की यात्रा को देखते हुए बड़ी तैयारी की गई है। उनके और उनके स्टाफ के लिए कई होटल पूरी तरह से बुक किए गए हैं। इसके अलावा इस्लामाबाद में प्रिंस सलमान के बड़े-बड़े कटआउट और पोस्टर लगाए गए हैं।
Published: 16 Feb 2019, 4:32 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Feb 2019, 4:32 PM IST