ब्लैक सी पर टोह लेने आए एक अमेरिकी विमान को रूसी एसयू-27 फाइटर्स ने खदेड़ दिया था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, मंत्रालय की इज्वेज्डा ब्रॉडकास्टिंग सर्विस ने कहा, "एक जुलाई, 2020 को दक्षिणी सैन्य जिले में ड्यूटी कर रही एयर डिफेंस यूनिट्स ने ब्लैक सी के ऊपर अमेरिकी वायु सेना के एक परीक्षण करने आए विमान का समय पर पता लगा लिया और तुरंत उसे खदेड़ने के लिए रूसी लड़ाकों को भेज दिया।"
आगे कहा गया, "रूस की राज्य सीमा से काफी दूरी पर भी रूसी राडार कंट्रोल्स के द्वारा लगातार हवाई निगरानी की जा रही थी।" अमेरिका के इस विमान की पहचान एक आरसी-135डब्ल्यू रिवेट ज्वॉइंट के रूप में की गई थी। खबर में यह भी कहा गया कि रूसी विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र के लिए बने नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए आगे बढ़ा था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined