रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। रूस लगातार यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है। इस बीच पूर्वी यूक्रेन के क्रामाटोरस्क शहर में एक रेस्त्रां और शॉपिंग एरिया में रूस ने मिसाइल हमला किया है। हमले में एक 17 साल की लड़की समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।
Published: undefined
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, गवर्नर पावलो किरिलेंको ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर बताया कि मंगलवार शाम को यह हमला ऐसे समय हुई जब रेस्त्रां के अंदर लोगों की भीड़ थी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कई लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं और बचाव अभियान जारी है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया कि उसने "मरे हुए लोग, चिल्लाते हुए लोग, रोते हुए लोग और भारी अफरा-तफरी" देखी।
Published: undefined
टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक बयान में यूक्रेनी प्रोसिक्यूटर जनरल के कार्यालय ने कहा कि मृतकों में एक 17 वर्षीय लड़की भी शामिल है और कम से कम 42 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने ने यह भी चेतावनी दी है कि यह संभव है कि मलबे के नीचे और भी लोग फंसे हों।
Published: undefined
किरिलेंको ने यूक्रेनी टेलीविजन को बताया कि यह शहर का केंद्र है। यह सार्वजनिक खान-पान की जगह थी जहां नागरिकों की भीड़ रहती थी। वहीं, व्हाइट हाउस ने यूक्रेन पर "क्रूर हमलों" के लिए रूस की निंदा की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined