रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूस लगातार यूक्रेन पर भीषण गोलीबारी कर रहा है। रूस ने यूक्रेन में भीड़भाड़ वाले एक मॉल पर मिसाइल से हमला किया है। हमले में 16 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस हमले में 59 लोग घायल हो गए। मिसाइल हमले के बाद इलाके में चारों तरफ अफरा-तफरा मच गई।
यूक्रेन के वायुसेना के मुताबिक, क्रेमेनचुक शहर में रूसी मिसाइल ने शॉपिंग मॉल पर हमला किया है। केएच-22 एंटी-शिप मिसाइलों से मॉल को रूस ने निशाना बनाया।
Published: undefined
यूक्रेन के प्रधानमंत्री जेलेंस्की ने हमले का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कब्जा करने वालों ने शॉपिंग सेंटर पर एक मिसाइल हमला किया है। मॉल में1 हजार से ज्यादा नागरिक थे। उन्होंने बताया कि मॉल में आग लगी हुई है। बचाव दल आग बुझाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की संख्या अकल्पनीय है।
वहीं, इस हमले पर ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री बोरिस बॉनसन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन मॉल पर किया गया हमला पुतिन की 'क्रूरता और बर्बरता' दर्शाता है।
Published: undefined
जिस क्रेमेनचुक शहर के मॉल पर हमला हुआ है वह करीब 2 लाख से ज्यादा आबादी वाला शहर है। यह शहर उद्योगों के लिहाज से काफी अहम है। क्रेमेनचुक निप्रो नदी के तट पर स्थित है। रूस और यू्क्रेन की जंग पिछले 4 महीने से जारी है। फरवरी से ही रूस यूक्रेन पर बम बरसा रहा है। युद्ध में अब तक यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined