यूक्रेन सरकार ने कहा है कि रूस की सेना ने मारियुपोल शहर में एक स्कूल इमारत पर भारी बमबारी की है। इस इमारत में करीब 400 युद्ध पीड़ितों ने शरण लिया हुआ था। रूस की मिसाइल ने जैसे ही इमारत को निशाना बनाया, इमारत भरभराकर गिर पड़ी। हमले में इमारत में मौजूद 400 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है।
Published: undefined
हमले के बाद यूक्रेन के अधिकारी वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। शरण लिए 400 लोगों में से कितने लोग मारे गए, कितने जिंदा हैं या कितने अभी दबे हुए हैं, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले रूस ने एक थियेटर पर एयरस्ट्राइक किया था, जिसमें काफी ज्यादा लोग मलबे में दब गए थे। उनमें से 130 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था।
Published: undefined
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने भी रूस पर मारियुपोल में वॉर क्राइम को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वहां के लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। रूस के इस अत्याचार को दुनिया हमेशा याद रखेगी।
Published: undefined
बता दें कि यूक्रेन में अजोव सागर के पास स्थित मारियुपोल एक पोर्ट सिटी (बंदरगाह) है। युद्ध के बाद से इसे चारों तरफ से रूस के सैनिकों ने घेर रखा है। रूस ने इस बंदरगाह शहर को बाकी यूक्रेन से काट दिया है। रूसी सेना से बचने के लिए यहां के कुछ लोग बंकर में छिपे हुए हैं, जिन्हें भारी बमबारी का सामना करना पड़ रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined